Pages

बैंकिंग जागरूकता क्विज

1.निम्नलिखित बैंक में से किसके विदेशी शाखाओं की संख्या सबसे अधिकतम है?
(1) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(2) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
(3) बैंक ऑफ़ बड़ोदा
(4) बैंक ऑफ़ इंडिया
(5) इनमें से कोई नहीं 

2. बचत बैंक खाते पर मौजूदा ब्याज दर क्या है?
(1) 4%
(2) 3.5%
(3) 5%
(4) 6%
(5) 7%
3. भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 रुपये की प्लास्टिक करेंसी निम्नलिखित में से किस शहर में जारी किये हैं?
(1) अहमदाबाद
(2) शिमला
(3) बंगलौर
(4) देहरादून
(5) लखनऊ
4. ____ में तिमाही आधार पर ब्याज जोड़ा जाता है।
(1) बचत बैंक खाता
(2) चालू खाता
(3) फिक्स्ड डिपॉजिट खाता
(4) आवर्ती जमा
(5) इनमें से कोई नहीं
5. सर्टिफिकेट ऑफ़ डिपाजिट (CD) की न्यूनतम राशि क्या होनी चाहिए?
1) 0.5 लाख
2) 1 लाख
3) 2 लाख
4) 5 लाख
5) इनमें से कोई नहीं
6. एक बैंक के फिक्स्ड डिपाजिट को _____के रूप में भी माना जाता है|
(1) टर्म डिपाजिट
(2) सेविंग बैंक डिपाजिट
(3) करंट डिपाजिट
(4) डिमांड डिपाजिट
(5) होम सेविंग डिपाजिट
7.बीएसबीडीए (बेसिक सेविंग बैंक डिपाजिट अकाउंट) में, खाते में न्यूनतम राशि किसी भी समय_____से अधिक नहीं होनी चाहिए|
(1) 50,000 रुपए
(2) 25000 रुपए
(3) 1 लाख रुपए
(4) 10,000 रुपए
(5) इनमें से कोई नहीं
8. एक फिक्स्ड जमाखाता खोलने के लिए न्यूनतम कितनी राशि की आवश्यकता होती है?
(1) 100 रुपए
(2) 500 रुपए
(3) 1000 रुपए
(4) कोई न्यूनतम सीमा नहीं
(5) इनमें से कोई नहीं
9. भारत का पहला गैर बैंक स्वामित्व वाला एटीएम (व्हाइट लेबल एटीएम) किस राज्य /केंद्रशासित प्रदेश में खुला है?
(1) दिल्ली
(2) गुजरात
(3) उत्तर प्रदेश
(4) महाराष्ट्र
(5) राजस्थान
10. एमआईसीआर कॉड एक 9 अंकों का कोड है जिसमें अंतिम के तीन अंक _____को प्रस्तुत करता है|
(1) शहर का नाम
(2) बैंक का नाम
(3) बैंक शाखा का नाम
(4) राज्य का नाम
(5) बैंक प्रधान कार्यालय
11. भारत में चिट फंड के नियामक है-
(1) भारतीय रिजर्व बैंक
(2) सेबी
(3) आईआरडीए
(4) ट्राई
(5) वाणिज्यिक बैंक
12. भारतीय रिजर्व बैंक ने बेसल III के मानदंडों के पूर्ण कार्यान्वयन के लिए समय _____तक बढ़ा दिया है|
(1) 31 मार्च 2018
(2) 31 मार्च 2019
(3) 1 जनवरी 2018
(4) 1 जनवरी 2019
(5) 1 अप्रैल 2018

Answers:

1.3
2.1
3.2
4.4
5.2
6.1
7-1
8.3
9.4
10.3
11.2
12.2

No comments:

Post a Comment