Pages

मिश्रित सामान्य ज्ञान क्विज

1. भारतीय रिजर्व बैंक का एक मुख्य कार्य निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) भारत की विदेश व्यापार नीति तय करना
(B) केंद्रीय बज़ट तैयार कर संसद में पेश करना
(C) भारत सरकार के बैंकर का कार्य करना
(D) शेयर बाजारों पर कम्पनियों की लिस्टिंग की अनुमति देना
(E) विश्व बैंक और IMF आदि में भारत के प्रतिनिधि की नियुक्ति

2. उस राजवंश का नाम क्या था जिसने हत्या कर सत्ता हथियाई और जिसका अन्त भी हत्या द्वारा हुआ?
(A) चोल वंश (B) शुंग वंश (C) कुषाण वंश (D) गुप्त वंश

3. UNGA का पूरा रूप क्या है?
(A) United Nation's General Assembly
(B) Union of National General Assemblies
(C) United Nation's General Association
(D) Union of Nations General Association
(E) United Nation's Global Association )


4. बिल गेट्स तथा पाल एलेन ने माइक्रोसाफ्ट की स्थापना की?
(A) 1974 (B) 1975 (C) 1976 (D) 1977 (E) इनमें से कोई नहीं

5. भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा........से लगी हुई नहीं है।
(A) म्यांमार (B) बंगलादेश (C) पाकिस्तान (D) विएतनाम (E) चीन

6. वर्तमान में भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर निम्नलिखित में से कौन हैं?
(A) डॉ. वाई. वी. रेड्डी (B) डॉ. बिमल जालान (C) डा॰ रघुराम राजन
(D) डॉ. डी. सुब्बाराव (E) इनमें से कोई नहीं


7. वह कौनसा प्रथम मुस्लिम लेखक था जिसने अपनी रचनाओं में हिन्दी के शब्दों एवं भारतीय काव्य की कल्पनाओं एवं विषयों का प्रयोग किया?
(A) अबुल फजल (B) अब्दुल कादिर बदायुँनी (C) अमीर खुसरो (D) फिरदौसी

8. ‘अकबरनामा’ किस भाषा में लिखा गया?
(A) उर्दू (B) अरबी (C) फारसी (D) हिन्दुस्तानी

9. तुर्की के आगमन के साथ भारत में किस भाषा का आरम्भ हुआ?
(A) उर्दू (B) अरबी (C) हिन्दुस्तानी (D) फारसी

10. पालवंश का सबसे महान शासक कौन था?
(A) देबपाल (B) धर्मपाल (C) नयपाल (D) इनमें से कोई नहीं

11. झेलम नदी के तट पर महमूद गजनवी से पराजित होने वाला भारतीय राजा कौन था?
(A) विग्रहपाल (B) धर्मपाल (C) आनंदपाल (D) विधाधर

12. चिश्ती सम्प्रदाय की स्थापना किसने की थी?
(A) बखितयार काकी (B) ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती
(C) निजामुददीन औलिया (D) चिराग-ए-दिल्ली


13. बाबर की आत्मकथा ‘तुजुके-बाबरी’ किस भाषा में लिखी गयी?
(A) तुर्की (B) फारसी (C) उर्दू (D) हिन्दी

14. चोल समाज में सबसे अधिक सम्पन्न वर्ग कौनसा था?
(A) वैश्य (B) क्षत्रिय (C) ब्राह्राण (D) इनमें से कोई नहीं

15. निम्नांकित में से किसने रामकृष्ण मिशन (1896) की स्थापना की?
(A) एम. जी. रानाडे (B) नरेन्द्रनाथ दत्त (C) रामकृष्ण परमहंस (D) जी.के. गोखले

उत्तर:


1.c
2.d
3.a
4.b
5.d
6.c
7.c
8.c
9.a
10.d
11.c
12.d
13.a
14.c
15.d

No comments:

Post a Comment