Pages

सामान्य ज्ञान क्विज

1. भारत में सरकारी क्षेत्र के प्रमुख का पदनाम सामान्यतः........होता है।
(A) प्रेसिडेंट (B) CAG  (C) CVC (D) वाइस-प्रेसिडेंट (E) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक 
2. जल संरक्षण की निम्नलिखित में से कौनसी पद्धति का प्रचलन भारत के बहुत से भागों में हैं?
(A) वर्षा जल संचय (B) नहर (C) तालाब (D) ट्यूब वेल (E) ये सभी 
3.रालेगन सिद्धि .......का एक प्रसिद्ध गाँव है।
(A) गुजरात (B) महाराष्ट्र (C) बिहार (D) उत्तर प्रदेश (E) कर्नाटक 
4.निम्नलिखित में से क्या एक देश का नाम है?
(A) दलासी (B) पोर्तुगीस (C) फ्रेंच (D) जार्जिया (E) डोबरा 
5.भारत में शाखाओं और कार्यालयों वाला एक विदेशी बैंक निम्नलिखित में से कौनसा है?
(A) एक्सिस बैंक (B) सिंडीकेट बैंक (C) ICICI बैंक (D) बार्कलैस (E) फेडरल बैंक
6.निम्नलिखित में से किस बैंक का मुख्यालय कोलकाता में है?
(A) बैंक ऑफ इंडिया (B) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (C) इलाहाबाद बैंक
(D) सिंडीकेट बैंक (E) पंजाब नेशनल बैंक 
7. पद ‘e-banking’ में अक्षर ‘e’ क्या दर्शाता है?
(A) essential  (B) economic (C) electronic  (D) expansion (E) exclusive 
8.बैंकिंग/वित्त के विश्व में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग नहीं है?
(A) हेमिस्फीयर (B) रिसीवेबल (C) अल्टर्ड चेक (D) लायाबिलिटी (E) डेबिट कार्ड 
9. खेलकूद में निम्नलिखित में से किस पद का प्रयोग होता है?
(A) एप्रिसियेशन (B) फैक्टर (C) बैक स्पिन (D) ओवर दि काउंटर (E) फाइन ट्यूनिंग 
10. निम्नलिखित में से किस ट्रोफी/कप का संबंध फुटबॉल के खेल से है?
(A) डेविस कप (B) आगा खान कप (C) रणजी ट्रोपी
(D) विंबलडन ट्रॉफी (E) मर्डेका कप 
11.निम्नलिखित में से कौन एक लेखक नहीं है?
(A) दीपिका पदुकोण (B) चेतन भगत (C) विक्रम सेठ (D) विक्रम चंद्र (E) किरण देसाई 
12.भारत के सबीर भाटिया ने किस फ्री ईमेल सेवा को जन्म दिया ?
(A) YG mail (B) Yahoo mail  (C) G mail  (D) Hotmail (E) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर:
1. (E)
2. (C) 
3. (B)
4. (D) 
5. (D)
6. (C) 
7. (C)
8. (A) 
9. (C)
10. (E)
11. (A)
12. (D)

No comments:

Post a Comment