Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 178

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम विदेशी मूल अध्यक्ष कौन था?
  • ए ओ ह्यूम
  • ऐनी बेसेंट
  • जॉर्ज यूल
  • विलियम वैडनबर्न
जनजातीय लोगों के सम्बन्ध में आदिवासी शब्द का प्रयोग किया -
  • बी आर अम्बेडकर ने
  • ठक्कर बापा ने
  • मोहनदास करमचंद गांधी ने
  • ज्योतिबा फुले ने
ब्रिटिश भारत के किस नेता को भारतीय क्रान्ति का बापू कहा जाता था?
  • लाला लाजपत राय
  • सरदार पटेल
  • महात्मा गांधी
  • बालगंगाधर तिलक
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अधीनस्थ न्यायालय या जिला न्यायालय का प्रावधान किया गया है?
  • अनुच्छेद 233
  • अनुच्छेद 133
  • अनुच्छेद 104
  • अनुच्छेद 103
किस सांसद को लाभ के पद पर होते हुए संसद सदस्य पाये जाने पर निर्वाचन आयोग के परामर्श के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा अयोग्य घोषित किया गया था?
  • जया बच्चन
  • हेमा मालिनी
  • नर्गिस दत्त
  • जनेश्वर मिश्रा
संसद को निम्न में से किस एक को पदच्युत करने का अधिकार नहीं है?
  • उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • महालेखा परीक्षक
  • सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
  • संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
राज्य सभअ सदस्यों का कार्यकाल निश्चित किया गया है -
  • राष्ट्रपति के द्वारा
  • संसद के द्वारा
  • संविधान के द्वारा
  • कैबिनेट के द्वारा
निम्न में से किस राज्य होकर कर्क रेखा नहीं जाती?
  • पश्चिम बंगाल
  • मिजोरम
  • ओड़िसा
  • गुजरात
अंग्रेजी में लिखी गई प्रसिद्ध कृति "कुली" के लेखक हैं -
  • आर. के नारायण
  • मुल्कराज आनन्द
  • खुशवन्त सिंह
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
जो कर्तव्य का निश्चय न कर सके -
  • द्वन्द्वग्रस्त
  • कर्तव्यग्रस्त
  • किंकर्तव्यविमूढ़
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment