Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 181

निम्न में से सही अवरोधी क्रम कौन सा है?
  • गोदावरी-महानदी-नर्मदा-ताप्ती
  • गोदावरी-नर्मदा-महानदी-ताप्ती
  • नर्मदा-गोदावरी-ताप्त-महानदी
  • नर्मदा-ताप्ती-गोदावरी-महानदी
निम्न में से किस नदी का उद्गम क्षेत्र भारत में नहीं है?
  • रावी
  • ब्रह्मपुत्र
  • चिनाब
  • महानदी
दामोदर नदी को "बंगाल का शोक" कहा जाता है क्योंकि -
  • इसमें प्रायः तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
  • इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
  • इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
  • यह बारहमासी नदी नहीं है
गंगा नदी के दो प्रमुख स्रोत क्या हैं?
  • भागीरथी और अलकनन्दा
  • भागीरथी और यमुना
  • भागीरथी और सरस्वती
  • अलकनन्दा और गंडक
सदाबहार बरसाती वन मुख्यतः कितनी सुवितरित वार्षिक वर्षा के क्षेत्रों में पाये जाते हैं?
  • 50 से.मी. से कम
  • 50-100 से.मी.
  • 100-200 से.मी.
  • 200 से.मी. से अधिक
"कालबैसाखी" क्या है?
  • एक प्रकार का शस्य स्वरूप
  • एक प्रकार का चद्रवाती तूफान
  • केरल में प्रचलित एक धार्मिक अनुष्ठान
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत में वर्षा का आधिक्य होने के बावजूद भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका क्या कारण है?
  • वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना
  • वार्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बन कर उड़ जाना
  • वर्षा का कुछ ही महीनों में जोर होना
  • उपरोक्त सभी
भारत के उत्तरी मैदानों में शीत में वर्षा होती है -
  • प. विक्षेभों से
  • बंगाल की खाड़ी के मानसून से
  • अरब सागर मानसून से
  • दक्षिण-पूर्व से
किस अवधि में पूरा भारतवर्ष दक्षिण-पश्चिमी मानसून के प्रभाव में आ जाता है?
  • 1 से 10 जून के बीच
  • 10 से 20 जून के बीच
  • 20 से 30 जून के बीच
  • 1 से 5 जुलाई के बीच
भारत भूमि पर सबसे अधिक व्यापक रूप में कौन सी मिट्टी फैली हुई है?
  • काली मिट्टी
  • लेटेराइट मिट्टी
  • कछारी (जलोढ़) मिट्टी
  • कच्छी (दलदली) मिट्टी

No comments:

Post a Comment