Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 83

मौर्य वंश के पतन के पश्चात उत्तर पश्चिम भारत पर हमलों का सही कालानुक्रम कौन सा है?
  • बैक्ट्रिया यूनानी-पार्थियन--कुषाण---हूँण
  • बैक्ट्रिया यूनानी-पार्थियन---हूँण--कुषाण
  • पार्थियन---बैक्ट्रिया यूनानी-हूँण--कुषाण
  • पार्थियन---हूँण--बैक्ट्रिया यूनानी-कुषाण
निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही है?
  • जोग जल प्रपात---कर्नाटक
  • कावेरी जल प्रपात-आंध्रप्रदेश
  • भाक्सू नाग-उत्तराँचल
  • कांडला-कठियावाड प्रायद्वीप
निम्न कथनों में कौन सा आठवी शताब्दी के संत शंकराचार्य के बारे में सही नही है?
  • उन्होंने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चार धाम स्थापित किये
  • उन्होंने प्रयाग को तीर्थ राज नाम दिया
  • उन्होंने बौद्ध तथा जैन धर्म के प्रसार पर रोक लगाई
  • उन्होंने वेदांत का प्रसार किया
किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए?
  • जवाहर लाल नेहरू
  • महात्मा गांधी
  • मोती लाल नेहरू
  • एनी बेसेंट
धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है?
  • पाइरेक्स
  • फ्लिंट
  • क्रुक्स
  • क्रिस्टल
पृथ्वी राज चौहान के दरबारी कवी चंदरबरदाई ने “पृथ्वीराज रासो” किस भाषा में लिखा है?
  • ब्रज भाषा में
  • उर्दू
  • अरबी
  • फारसी
एक प्रकाश वर्ष के बराबर है -
  • 365 दिन
  • के छह लाख मील की दूरी
  • छह अरब मील की दूरी पर
  • छह खरब मील की दूरी
निम्न में से किस कप का सम्बन्ध फुटबाल खेल से नही है?
  • आगा खां कप
  • सुब्रतो कप
  • डूरंड कप
  • रोवर्स कप
किस कंपनी का पंच लाइन है “कस्टमर पॉवर स्पीक्स फॉर इटसेल्फ (ग्राहक शक्ति स्वयं बोलती है) -
  • अपोलो टायर
  • जे.के टायर
  • एम्.आर.एफ.टायर
  • रेडलैब टायर
निम्न में से कौन सा मंदिर चोल शासकों ने नही बनवाया?
  • लिंगराज
  • राज राजेश्वर
  • कोरंगनाथ
  • नागेश्वर
1911 में जब राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाई गयी उस समय भारत का वाइसराय कौन था?
  • लार्ड मेयो
  • लोंर्ड मिंटो
  • लार्ड हार्डिंग
  • लार्ड लोरेंस
निम्न में से किसे 'लौंग का कटोरा' कहा जाता है?
  • सुमात्रा
  • जंजीबार एवं पेम्बा
  • ताइवान
  • इंडोनेशिया के जावा द्वीप
टेलीटेक्स्ट क्या है?
  • टी.वी.स्क्रीन पर टेलीफोन संवाद को दिखाना
  • टेलेक्स मशीन पर सन्देश के पाठ्यांश को छापना
  • बिना एस.टी.डी.कोड के स्थानीय टेलीफ़ोन को शहर के बाहर के टेलीफ़ोन से जोड़ना
  • टी.वी.स्क्रीन पर समाचार और सूचना का पाठ्यांश दिखाना
निम्न में से कौन सा कथन सही नही है -
  • भारतीय योजना आयोग का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है.
  • योजना आयोग का सचिव राष्ट्रीय विकास परिषद का सचिव भी होता है..
  • भारत का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद की अध्यक्षता करता है
  • भारत में नियोजन के लिए सर्वोच्च निर्णयन संस्था योजना आयोग है
'साकेत' के रचयिता हैं -
  • जयशंकर प्रसाद
  • मैथिलीशरण गुप्त
  • सियारामशरण गुप्त
  • रामाधारीसिंह दिनकर

No comments:

Post a Comment