Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 85

निम्न कथनों में कौन सा सही है?
  • भारतीय संविधान अध्यक्षात्मक है
  • भारत एक नाम मात्र का राज तंत्र है
  • भारत एक कुलीन तंत्र है.
  • भारत एक संसदात्मक प्रजातंत्र है
राष्ट्रीय मानसिक विकलांग संस्थान कहाँ स्थित है?
  • नई दिल्ली
  • चेन्नई
  • जयपुर
  • सिकंदराबाद
ग़दर आंदोलन सम्बन्धित है -
  • लाला हरदयाल से
  • लाला लाजपत रॉय से
  • सरदार पटेल से
  • महात्मा गाँधी से
“माय प्रेसिडेसियल इयर्स” का लेखक है -
  • एस.राधाकृष्णन
  • वी.वी.गिरि
  • आर.वेंकटरमन
  • के.आर.नारायणन
'प्रत्येक व्यक्ति के लिए उड़ान' निम्न में से किस एयर लाइन्स की एड लाइन है/थी?
  • जेट एयरवेज
  • एयर डेक्कन
  • स्पाइस जेट
  • किंगफिशर एयर लाइन्स
निम्न वनों में से किसमें ‘सीनकोना’, जिससे ‘क्विनान’ औषधि बनाई जाती है, प्राकृतिक ढंग से पैदा होता है?
  • उष्णकटिबंधीय वर्षावन
  • शीतोष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
  • शंकुवृक्षी वन
  • मैंग्रोव वन
प्रसिद्ध तैरॉक ‘ईयान थोर्प’ किस देश के है?
  • अमरीका
  • आस्ट्रेलिया
  • जर्मनी
  • फ़्रांस
यूरोप में प्रथम विश्वविद्यालयीन संस्कृत पीठ स्थापित की गयी थी -
  • जर्मनी में
  • ब्रिटेन में
  • फ़्रांस में
  • रूस में
निम्न में से कौन गुप्त काल का सर्वप्रमुख गणितज्ञ एवं खगोलविद थे?
  • वराहमिहिर
  • आर्यभट्ट
  • बाणभट्ट
  • ब्रह्मगुप्त
सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बद्ध किन स्थलों से चावल की खेती के प्रमाण मिले हैं?
  • मोहनजोदड़ो और हड़प्पा
  • लोथल और रंगपुर
  • कालीबंगा और रोजदी
  • इनमें से कोई नहीं
कटारमल सूर्य मन्दिर' कहाँ पर स्थित है?
  • नैनीताल
  • अल्मोड़ा
  • कर्णप्रयाग
  • देवगढ़
नमक सत्याग्रह के समय जब गांधीजी गिरफ्तार कर लिए गए उस समय किसने आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया था?
  • जवाहर लाल नेहरू
  • सरदार पटेल
  • अबुल कलम आज़ाद
  • अब्बास तैयब जी
डेनमार्क, आइसलैंड, नार्वे, स्वीडन और फिनलैंड को कहा जाता है -
  • स्लोवाकिया
  • स्कैंडेनेविया
  • नीदरलैंड्स
  • आस्ट्रेलिया
इंटरनेट पते में शब्द 'http' का सही विस्तार है -
  • हाइब्रिड टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
  • हाइपर टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
  • उच्च हस्तांतरण पाठ प्रोटोकॉल
  • उच्च टैक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल
'क्रोध' निबन्ध के लेखक हैं -
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • बालकृष्ण भट्ट
  • रामचन्द्र शुक्ल
  • प्रताप नारायण मिश्र

No comments:

Post a Comment