Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 160

राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि -
  • वह स्वयं प्रत्याशी होता है
  • उसे राज्य विधान मण्डल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
  • वह राज्य विधान मण्डल में उच्च सदन का सदस्य हो
  • यदि वह कामचलाऊ रूप में नियुक्त मुख्यमंत्री हो
भारत का राष्ट्रपति निम्न में से किसकी नियुक्ति नहीं करता?
  • उप-राष्ट्रपति
  • प्रधानमंत्री
  • मुख्य निर्वाचन आयुक्त
  • राज्यपाल
भारत के चौथे राष्ट्रपति थे -
  • श्री वी.वी. गिरि
  • डॉ एस. राधाकृष्णन
  • डॉ फखरुद्दीन अली अहमद
  • डॉ. जाकिर हुसैन
भारत में राष्ट्रपति के चुनाव सम्बन्धी विवाद के मामले को निम्न में से किसके पास भेजा जाएगा?
  • निर्वाचन आयोग
  • भारत का उच्चतम न्यायालय
  • संसद
  • मन्त्रिमण्डल
निम्न में से कौन सा भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचक गण का तो भाग है, परन्तु उसके महाभियोग अधिकरण का भाग नहीं है?
  • लोक सभा
  • राज्य सभा
  • राज्यों की विधान सभाएँ
  • राज्यों की विधान परिषदें
राष्ट्रपति के उम्मीदवार के लिए निम्न में से क्या आवश्यक नहीं है?
  • आयु 35 वर्ष हो
  • पढ़ा-लिखा हो
  • सांसद चुने जाने की योग्यता
  • देश का नागरिक हो
राष्ट्रपति शासन अधिकतम लगाया जा सकता है -
  • 6 माह
  • 1 वर्ष
  • 2 वर्ष
  • 3 वर्ष
निम्न में से कौन पहले बिना उपराष्ट्रपति रहे भारत के राष्ट्रपति बने?
  • श्री वी.वी. गिरि
  • श्री वेंकटरमन
  • श्री संजीवा रेड्डी
  • श्री जाकिर हुसैन
भारत के राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को प्रथम सत्र के प्रारम्भ में कब सम्बोधित करते हैं?
  • केवल प्रति वर्ष
  • केवल लोक सभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
  • प्रति वर्ष तथा लोक सभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
  • न तो प्रति वर्ष और न ही लोक सभा के लिए प्रत्येक आम चुनाव के बाद
भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है?
  • मन्त्रिपरिषद् की सलाह से राष्ट्रपति
  • राष्ट्रपति की सहमति से लोक सभा
  • लोक सभा की सहमति से राज्य सभा
  • राष्ट्रपति की सहमति से राज्य सभा

No comments:

Post a Comment