Pages

GK Questions For Competitive Exams - 264

वैदिक काल में निष्क शब्द का प्रयोग एक आभूषण के लिए प्रयुक्त होता था, किन्तु परवर्ती काल में उसका प्रयोग निम्न में से किस अर्थ में होने लगा -
  • लिपि
  • शस्त्र
  • सिक्का
  • कृषि औजार
प्राचीन तथा मध्य युग के राजाओं तथा उनके द्वारा रचित कृतियों से सम्बन्धित निम्न युग्मों में कौन सा युग्म सही सुमेलित है -
  • कृष्णदेवराय - समरांगणसूत्रधार
  • महेन्द्रवर्मन - मत्तविलासप्रहसन
  • भोजदेव - मानलोल्लास
  • सोमेश्वर - आमुक्तमाल्दा
घड़ी में स्फटिक क्रिस्टल का कार्य किस पर आधारित होता है?
  • प्रकाश विद्युत प्रभाव
  • जॉन्सन प्रभाव
  • दाब विद्युत प्रभाव
  • एडिसन प्रभाव
भारत में बॉय स्काउट और सिविल गाइड आन्दोलन के जन्मदाता थे -
  • चार्ल्स एन्ड्रूज
  • रॉबर्ट माँटगुमरी
  • रिचर्ड टेंपल
  • बेडेन पॉवेल
निम्न में से किसे दक्षिण भारत के विशेषकर चोल युग के स्थपतियों की विश्व में श्रेष्ठतम प्रतिमा रचना माना जाता है -
  • नटराज
  • राम
  • महिषासुरमर्दिनी
  • सोमस्कन्द
कोहरे में निम्न में से कौन सा कोलाइडल तंत्र अभिव्यक्त होता है -
  • गैस में द्रव
  • द्रव में गैस
  • गैस में ठोस
  • द्रव में द्रव
यदि कोई पश्चिम से पूर्व की यात्रा करे तो नीचे दिये हुए में से मिलने वाले चार नगरों का कौन सा सही क्रम है?
  • राजकोट, वडोडरा, खड़गपुर, बिलासपुर
  • बीकानेर, अलीगढ़, दरभंगा, नौगाँव
  • इन्दौर, राउरकेला, अगरतला, जमशेदपुर
  • नासिक, औरंगाबाद, बरहामपुर, नांदेड़
हीरे के निर्यात में भारत को काफी अधिक आय होती है। इसमें निम्न में से किस कारक का योगदान है?
  • स्वाधीनता से पूर्व देश में हीरों का विशाल संचय जिसे अब निर्यात किया जा रहा है
  • देश में औद्योगिक हीरों का प्रचुर उत्पादन
  • विशेषज्ञों की उपलब्धि जो आयतित हीरों की कटाई और पॉलिश करते हैं ताकि बाद में उनका निर्यात हो सके
  • देश में पहले की तरह अब भी रत्न हीरों का विशाल मात्रा में उत्पादन होता है जिनका निर्यात किया जाता है
‘प्रासाद’ का समानार्थी शब्द है -
  • कृपा
  • प्रसाद
  • भवन
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
साठ हज़ार पर्वतों के मध्य स्थित पर्वत था -
  • महेन्द्र
  • मैनाक
  • मेरु
  • कैलास

No comments:

Post a Comment