Pages

GK Questions For Competitive Exams - 266

11वीं सदी में भारत आये किस विदेशी यात्री ने 'तहकीक-ए-हिन्द' पुस्तक लिखी?
  • इब्नेबतूता
  • फाह्यान
  • अल बरूनी
  • मार्को पोलो
मानचित्र (Map) में समान तापमान वाले स्थानों को जोड़ने वाली रेखा कहलाती है -
  • Isotherm
  • Isohyetes
  • Isoleth
  • Isohel
एलोरा की गुफाओं का निर्माण करवाया था -
  • शकों ने
  • पल्लवों ने
  • चन्देलों ने
  • राष्ट्रकूटों ने
'हेमेटाइट' और 'मैग्नेटाइटट' किस धातु के अयसक् हैं?
  • एल्युमीनियम
  • लोहा
  • निकल
  • कोबाल्ट
अल्बर्ट आइंसटीन के सहयोगी रह चुके भारतीय वैज्ञानिक हैं -
  • श्रीनिवास रामानुजम
  • सत्येन्द्र नाथ बोस
  • सी.वी. रमन
  • जगदीश चन्द्र बोस
'हाउस ऑफ कामन्स' किस देश की संसद है?
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ब्रिटेन
  • जापान
  • अर्जेंटीना
हजरतबल दरगाह, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहाँ मुसलमानों के पैगम्बर हजरत मोहम्मद के सिर का एक बाल सुरक्षित रखा हुआ है, कहाँ स्थित है?
  • फतेहपुर सीकरी
  • अजमेर
  • श्रीनगर
  • मुगलसराय
फुलकारी कढ़ाई किस राज्य की कला है?
  • उत्तर प्रदेश
  • राजस्थान
  • पंजाब
  • गुजरात
अवधी भाषा में लिखी गई सबसे अधिक लोकप्रिय महाकाव्य है -
  • पद्मावत
  • रामचरितमानस
  • मधुमालती
  • मृगावती
लक्ष्मण की चिकित्सा करके उनके प्राण बचाने वाला वैद्य का नाम था -
  • अक्रूर
  • महासेन
  • चरक
  • सुषेण

No comments:

Post a Comment