1. यदि एक आयताकार क्षेत्र की लम्बाई
और चौड़ाई का बढ़ाया जाता है तो उसका क्षेत्रफल 50% बढ़ जाता है| यदि लम्बाई
को 20% बढ़ाया जाए तो चौड़ाई में बढ़ाया गया प्रतिशत ज्ञात कीजिये?
(1) 30% (2) 25% (3) 20%
(4) आंकड़ें अपर्याप्त (5) इनमें से कोई नहीं
2. ‘A’ एक व्यवसाय में 95000 रुपए
निवेश करता है| 4 महीने बाद, B व्यवसाय से जुड़ता है और 120000 रुपए का
निवेश करता है| वर्ष के अंत में A और B के बीच कुल लाभ का वितरण अनुपात
कितना होगा?
(1) 16 : 19 (2) 19 : 24 (3) 19 : 16
(4) 24 : 19 (5) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित भिन्न में सबसे छोटा भिन्न क्या है?
½, 4/7, 3/5, 4/9 और 5/8
(1) ½ (2) 5/8 (3) 4/7
(4) 3/5 (5) 4/9
4. 62.4, 600 का कितना प्रतिशत है?
(1) 37.44 (2) 1.04 (3) 374.4
(4) 10.4 (5) इनमें से कोई नहीं
5. 4 महिलाएं और 5 पुरुष खिलाड़ियों से डेविस कप मैच के लिए 4 टेनिस खिलाड़ी की एक टीम चयनित करने की क्या संभावना होगी, कुछ इस प्रकार कि टीम में कम से 2 महिला खिलाड़ी होनी जरूरी है??
(1) 100/126 (2) 85/126 (3) 120/126
(4) 108/126 (5) इनमें से कोई नहीं
6. एक कंटेनर में 10 लीटर का मिश्रण है
जिसमें 10% सुल्फुरिक एसिड है| घोल में कितना प्रतिशत सुल्फुरिक एसिड
मिलाया जाए जिससे उसमें सुल्फुरिक एसिड की कुल मात्रा 25% हो?
(1) 2 लीटर (2) 1 लीटर (3) 4 लीटर
(4) आंकड़ें अपर्याप्त (5) इनमें से कोई नहीं
7. बोल्ट से भरे एक बॉक्स का वजन 46.3
किलो है| खाली बॉक्स का वजन 3.5 किलो है| यदि 10 बोल्ट का वजन 0.25 किलो
है तो बॉक्स में कुल कितने बोल्ट हैं?
(1) 2070 (2) 1680 (3) 1712
(4) 1760 (5) इनमें से कोई नहीं
8. श्रीमती कमला ने पाया कि किसी
सजावटी समान की कीमत प्रति वर्ष 5% बढ़ रही है| यदि उसने 2 वर्ष पहले
सजावटी समान पर 2500 रुपए खर्च किए तो इस वर्ष उसे कितनी राशि खर्च करनी
होगी?
(1) 2887.50 रुपए (2) 3000.00 रुपए (3) 2756.25 रुपए
(4) 5125.00 रुपए (5) इनमें से कोई नहीं
9. एक हवाईजहाज 6.15 से 13.40 AM के बीच 1335 किमी की दूरी तय करती है| किमी/घं में उसकी औसत गति ज्ञात करो?
(1) 160 (2) 180 (3) 280
(4) 204 (5) इनमें से कोई नहीं
10. यदि 6300 के व्यय में 56 पुरुषों द्वारा योगदान दिया जाता है तो प्रति व्यक्ति को कितनी राशि का योगदान देना चाहिए?
(1) 111.50 (2) 113.00 (3) 115.00
(4) 112.50 (5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर
No comments:
Post a Comment