Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 145

भारत में शेयर बाजारों के लिए मुख्य नियन्त्रक का कार्य निम्न में से कौन सा संगठन करता है?
  • पूंजी निर्गम नियन्त्रक
  • वित्त मंत्रालय
  • भारतीय कम्पनी लॉ बोर्ड
  • भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई, जिसने हरित-क्रान्ति को जन्म दिया?
  • द्वितीय पंचवर्षीय योजना
  • तृतीय पंचवर्षीय योजना
  • चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
  • छठी पंचवर्षीय योजना
छठी व आठवीं पंचवर्षीय योजनाएँ क्रमशः 1980-85 तथा 1992-97 की अवधि की थीं। सातवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी -
  • 1987-92
  • 1986-91
  • 1985-90
  • 1988-94
मुद्रा अवमूल्यन का अर्थ है -
  • अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में प्रयुक्त प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मूल्य में गिरावट
  • अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मुद्रा को अपना स्तर ढूँढने की अनुमति
  • IMF तथा WB की सहायता से मुद्रा का मूल्य निर्धारण करना
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
घाटे की वित्त व्यवस्था में व्यय और राजस्व का अंतर अतिरिक्त कागजी मुद्रा छापकर पाटते हैं। इस युक्ति का उद्देश्य आर्थिक विकास है। परन्तु यदि यह विफल हुई तो इससे उत्पन्न होने वाली स्थिति है -
  • मुद्रा संकुचन
  • विमुद्रीकरण
  • मुद्रा अवमूल्यन
  • मुद्रास्फीति
भारतीय रिजर्व बैंक के मुक्त बाजार प्रचालन का क्या तात्पर्य है?
  • शेयरों को खरीदना और बेचना
  • विदेशी मुद्रा की नीलामी करना
  • प्रतिभूति का व्यापार
  • सोने का लेन-देन
भूमि विकास बैंक का मुख्य कार्य है -
  • कृषकों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराना
  • कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना
  • बड़े उद्योगों के लिए ऋण उपलब्ध कराना
  • लघु उद्योगों के लिए ऋण उपलब्ध कराना
किसी अर्थव्यवस्था को उस स्थिति में संतुलित कहा जाता है जब -
  • योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध निवेश से अधिक होता है
  • योजनाबद्ध उपभोग योजनाबद्ध निवेश के बराबर होता है
  • अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत के बराबर होता है
  • अभिप्रेत निवेश अभिप्रेत बचत से अधिक होता है
"संरक्षण" से तात्पर्य है -
  • आयात व्यापार पर लगाई गई रोक
  • घरेलू उद्योगों का संरक्षण
  • दो देशों के बीच माल और सेवाओं के मुक्त विनिमय का न होना
  • उपरोक्त सभी
केन्द्र व राज्य के बीच वित्तीय फिस्कल विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी है -
  • सर्वोच्च न्यायालय
  • न्याय मंत्री
  • वित्त मंत्री
  • वित्त आयोग

No comments:

Post a Comment