भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से भिन्न है क्योंकि भारत में -
- वास्तविक और नाममात्र (Nominal) दोनों प्रकार की कार्यपालिका (Executive) है
- सामूहिक उत्तरदायित्व (Collective responsibility) की प्रणाली है
- द्विसदन विधायिका (Legislature) है
- न्यायिक पुनर्विलोकन (Judicial review) की प्रणाली है
भारत के संविधान की प्रस्तावना में वह शब्द कौन सा है, जिसका समावेशन संविधान (42वाँ संशोधन) अधिनियम, 1976 के माध्यम से नहीं किया गया था?
- समाजवादी
- धर्मनिरपेक्ष
- गरिमा
- निष्ठा
भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्धित हुई -
- प्रथम संशोधन द्वारा
- आठवें संशोधन द्वारा
- नौवें संशोधन द्वारा
- 42वें संशोधन द्वारा
भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य -
- संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) में विशेष रूप से उपबंधित है
- संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातंत्र्य में निहित है
- संविधान के अनुच्छेद 361 क के उपबंधों द्वारा प्रत्याभूत है
- देश में विधि के शासन के प्रवर्तन से ही उद्भूत होता है
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
- 19
- 26
- 29
- 30
मौलिक अधिकारों का संरक्षक है -
- सर्वोच्च न्यायालय
- संसद
- राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री
भारत के संविधान में निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन से राज्य के नीति निदेशक तत्वों से सम्बद्ध हैं?
- 26 से 41
- 30 से 45
- 36 से 51
- 40 से 55
भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है?
- राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ
- एक राज्यों का संघ
- भारतवर्ष
- एक महासंघीय राष्ट्र
नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं -
- वाद योग्य
- वाद योग्य नहीं
- मौलिक अधिकार
- उपरोक्त में कोई नहीं
निम्न में से कौन सा भारत के संविधान द्वारा प्रत्याभूत अधिकार है?
- शासन का अधिकार
- सम्पत्ति का अधिकार
- समानता का अधिकार
- सूचना का अधिकार
No comments:
Post a Comment