Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 152

भारत में ब्रिटेन के सभी संवैधानिक प्रयोगों में से सबस कम समय तक चला -
  • 1861 का इण्डियन कौसिंल्स एक्ट
  • 1892 का इण्डियन कौसिंल्स एक्ट
  • 1909 का इण्डियन कौसिंल्स एक्ट
  • 1919 का गव्हर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्ट
सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ की पट्टी में निम्न में से कौन सा चित्रित नहीं है?
  • हिरण
  • घोड़ा
  • हाथी
  • सिंह
भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है; जो हैं -
  • अनुच्छेद 16 से 20 अनुच्छेद
  • अनुच्छेद 15 से 19 अनुच्छेद
  • अनुच्छेद 14 से 18 अनुच्छेद
  • अनुच्छेद 13 से 17 अनुच्छेद
भारतीय संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है?
  • अनुच्छेद 14
  • अनुच्छेद 17
  • अनुच्छेद 19
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
केन्द्र एवं राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बँटवारा दिया गया है -
  • आठवीं अनुसूची में
  • सातवीं अनुसूची में
  • छठीं अनुसूची में
  • पाँचवीं अनुसूची में
भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है -
  • 40वें संशोधन में
  • 42वें संशोधन में
  • 43वें संशोधन में
  • 44वें संशोधन में
भारत में संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत आपात्‌काल की घोषणा की जाती है?
  • अनुच्छेद 356
  • अनुच्छेद 352
  • अनुच्छेद 360
  • अनुच्छेद 359
संसद के दोनों सदनों को कितने दिनों के अन्दर युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण के कारण उत्पन्न आपात‌्‌कालीन स्थिति की घोषणा की मंजूरी देनी चाहिए?
  • 15 दिनों में
  • 1 महीने में
  • 2 महीनों में
  • 3 महीनों में
एक संघीय शासन में राज्य किस अधिकार का अनुभव करता है?
  • संविधान द्वारा दिया गया अधिकार
  • जनता द्वारा दिया गया अधिकार
  • केन्द्र द्वारा दिया गया अधिकार
  • मौलिक अधिकार
अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा संविधान के किस अनुच्छेद से सम्बन्धित है?
  • अनुच्छेद 51
  • अनुच्छेद 50
  • अनुच्छेद 49
  • अनुच्छेद 48

No comments:

Post a Comment