Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 154

निम्न में से किस कर का आरोपण केन्द्र करता है किन्तु संग्रह और विनियोजन राज्य करते हैं?
  • स्टाम्प शुल्क
  • यात्री और माल कर
  • सम्पदा शुल्क
  • समाचार पत्रों पर कर
अर्थशास्त्र में "बाजार" से क्या अभिप्राय है?
  • कोई केन्द्रीय संस्थान
  • प्रतियोगिता की उपस्थिति
  • माल भण्डारन का स्थान
  • दुकाने तथा सुपर बाजार
किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था?
  • प्रथम
  • द्वितीय
  • तृतीय
  • चतुर्थ
ग्रेशम का नियम सम्बन्धित है -
  • पूर्ति के उपभोग से
  • पूर्ति और माँग से
  • मुद्रा संचालन से
  • पदार्थों और सेवाओं के वितरण से
भारत सरकार निम्म में से किस वस्तु का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है?
  • दूध
  • गन्ना
  • औषधीय पौधे
  • हरी सब्जियाँ
पुरानी मुद्रा को नष्ट कर उसके स्थान पर नई मुद्रा जारी करना कहलाता है -
  • अधिमूल्यन
  • अवमूल्यन
  • विमुद्रीकरण
  • मुद्रा संकुचन
ब्याज दर अंग है -
  • व्यापार नीति का
  • राजकोषीय नीति का
  • मुद्रा नीति का
  • प्रत्यक्ष नियन्त्रण का
निम्न में से कौन असंगठित क्षेत्र के लिए डाटा एकत्र करता है?
  • NSSO
  • CSO
  • ASJ
  • RBI
'द फोर पैसिफिक टाइगर इकोनॉमीज'  (The Four Pacific Tiger Economies) हैं -
  • चीन, जापान, हांगकांग और सिंगापुर
  • हांगकांग, सिंगापुर, ताइवान और दक्षिण कोरिया
  • जापान, इंडोनेशिया, सिंगापुर और हांगकांग
  • फिलिपाइंस इंडोनेशिया, जापान और उत्तर कोरिया
ह्रासमान प्रतिफल नियम लागू होता है -
  • कृषि पर
  • उद्योग पर
  • खनन पर
  • उत्पादन के सभी क्षेत्रों पर

No comments:

Post a Comment