Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 143

भारत में मुद्रा स्फीति मापी जाती है -
  • थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
  • कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
  • शहरी गैर-कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
  • राष्ट्रीय आय अवस्फीति द्वारा
निम्न में से कौन मुद्रा स्फीति से सर्वाधिक लाभ पाता है?
  • साहूकार
  • ऋणी
  • बचत खाता एकाउंट रखने वाले
  • राजकीय पेन्सनर
भारतीय रिजर्व बैंक -
  • वाणिज्यिक बैंक है
  • अग्रणी बैंक है
  • सहकारी बैंक है
  • केन्द्रीय बैंक है
भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था -
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • अवध कॉमर्शियल बैंक
  • हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
  • पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक
नाबार्ड है -
  • वाणिज्यिक बैंक
  • वित्तीय संस्था
  • कृषि सहायक विशिष्ट बैंक
  • गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था
भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है -
  • अप्रैल-मार्च
  • जुलाई-जून
  • अक्टूबर-सितम्बर
  • जनवरी-दिसम्बर
निम्न में से किस बैंक का नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है?
  • प्रथम बैंक
  • अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
  • वरदा ग्रामीण बैंक
  • थार आंचलिक ग्रामीण बैंक
"रिपो दर" वह दर है जिस पर -
  • भारतीय रिजर्व बैंक राज्य सरकारों को ऋण देता है
  • अन्तर्राष्ट्रीय सहायता संस्थाएँ भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देती हैं
  • भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों को ऋण देता है
  • अन्य बैंक भारतीय रिजर्व बैंक को ऋण देते हैं
भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है?
  • भारतीय स्टेट बैंक
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • वाणिज्यिक बैंक
  • ग्रामीण बैंक
बैंकों को अपने रोकड़ शेष और कुल परिसम्पत्ति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है जिसे कहते हैं -
  • SBR
  • SLR
  • CBR
  • CLR

No comments:

Post a Comment