Pages

GK Questions For Competitive Exams - 228

निम्न में से कौन सा एक जीवमण्डल आरक्षित क्षेत्र (Biosphere Reserves) है -
  • महाबलेश्वर - सहयाद्रि
  • दण्डकारण्य - बस्तर
  • अचानकमार - अमरकंटक
  • होशंगाबाद - सतपुड़ा
सिन्धु घाटी सभ्यता (Indus Valley Civilisation or Hadappa Civilization) में तौल की इकाई किस अनुपात में थी?
  • 4 अनुपात के में
  • 8 अनुपात के में
  • 10 अनुपात के में
  • 16 अनुपात के में
संसार के सात आश्चर्यों में से कौन सा आश्चर्य माया सभ्यता के गौरवपूर्ण काल की याद दिलाता है?
  • चिचेन इत्जा (Chichen Itza)
  • माचू पिच्चू (Machu Picchu)
  • जार्डन का ‘पेट्रा’ (Petra)
  • क्राइस्ट द रिडीमर (Christ the Redeemer)
सालारजंग संग्रहालय कहाँ स्थित है?
  • लखनऊ
  • नई दिल्ली
  • हैदराबाद
  • भोपाल
'कविवचन सुधा' के संस्थापक कौन थे?
  • महावीर प्रसाद द्विवेदी
  • भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • हजारी प्रसाद द्विवेदी
  • बालमुकुन्द गुप्त
सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ था?
  • 2003 में
  • 2005 में
  • 2007 में
  • 2009 में
सन् 1504 में सिकन्दर लोधी ने यमुना नदी के तट पर किस नगर की स्थापना की थी?
  • आगरा
  • मथुरा
  • इलाहाबाद
  • दिल्ली
निम्न पुरस्कारों/सम्मानों में से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार/सम्मान है?
  • के.के.बिडला पुरस्कार
  • सरस्वती पुरस्कार
  • तानसेन पुरस्कार
  • द्रोणाचार्य सम्मान
निम्न में से किस मुहावरा/लोकोक्ति का अर्थ अवसरवादी होना है -
  • आम के आम गुठलियों के दाम
  • गंगा गये गंगादास जमुना गये जमुनादास
  • एक पंथ दो काज
  • चलती का नाम गाड़ी
अभिमन्यु और घटोत्कच थे -
  • चाचा-भतीजा
  • भाई-भाई
  • मामा-भांजा
  • दोनों के बीच कोई सम्बन्ध नहीं था

No comments:

Post a Comment