Pages

GK Questions For Competitive Exams - 232

पुर्तगाल और भारत के मध्य व्यापार आरम्भ हुआ -
  • सन् 1498 में
  • सन् 1500 में
  • सन् 1501 में
  • सन् 1502 में
पुर्तगालियों ने गोवा पर अपना अधिकार कब किया?
  • 1490 में
  • 1504 में
  • 1510 में
  • 1520 में
इंग्लैंड की रानी एलिजाबेथ के चार्टर द्वारा ईस्ट इण्डिया स्थापना कब हुई?
  • 26 जनवरी 1600
  • 28 फरवरी 1600
  • 24 नवम्बर 1600
  • 31 दिसम्बर 1600
किस व्यापारिक कम्पनी की स्थापना सन् 1602 के मार्च महीने में हुई?
  • ईस्ट इण्डिाय कम्पनी
  • डच संयुक्त कम्पनी
  • ब्रिटिश कम्पनी
  • उपरोक्त में से किसी की भी नहीं
बंगाल में मुक्त व्यापार का फरमान अंग्रेजों को कब प्राप्त हुआ था?
  • सन् 1650 में
  • सन् 1656 में
  • सन् 1696 में
  • सन् 1717 में
गोलकुंडा के सुल्तान ने ईस्ट इण्डिाय कम्पनी को 'सुनहरा फरमान' कब जारी किया?
  • सन् 1632 में
  • सन् 1651 में
  • सन् 1668 में
  • सन् 1717 में
व्यापारिक सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए विलियम नौरिस के नेतृत्व में एक मिशन किस मुगल बादशाह के दरबार में उपस्थित हुआ?
  • बहादुर शाह प्रथम
  • शाहजहां
  • औरंगजेब
  • जहांगीर
सन् 1698 में एक मुगल सूबेदार ने सुतानती, कालीघाट और गोविन्दपुर की जमींदारी अंग्रेजों को दे दी थी, उस सूबेदार का नाम था -
  • अलीवर्दी
  • अजीम-उस-शान
  • रेजा खान
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment