Pages

GK Questions For Competitive Exams - 233

तेलुगु देशम दल की स्थापना किस विख्यात फिल्म कलाकार ने की थी?
  • शिवाजी गणेशन
  • एन.टी. रामाराव
  • एम.जी. रामचन्द्रन
  • जे. जयललिता
मिस यूनिवर्स की खिताब पाने वाली प्रथम भारतीय महिला थीं -
  • रीता फारिया
  • ऐश्वर्या राय
  • सुष्मिता सेन
  • लारा दत्ता
किस जलसंधि को पाक जलडमरूमध्य के नाम से जाना जाता है?
  • पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी
  • फारस की खाड़ी और ओमान की खाड़ी
  • इंग्लिश चैनल और उत्तरी सागर
  • इंग्लिश चैनल और उत्तरी सागर
1857 की क्रान्ति में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई ने किस अंग्रेज अधिकारी का सामना किया था?
  • कर्नल नील
  • कैम्पबेल
  • विंसेंट आयर
  • कैप्टन ह्युरोज
कौन सा नगर "सात द्वीपों की नगरी" कहलाता है?
  • कोच्चि
  • मुम्बई
  • विशाखापटनम
  • चेन्नई
ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए किस इकाई का प्रयोग किया जाता है?
  • एम्पीयर
  • सेल्शियस
  • डेसिबल
  • पारसेक
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम स्थित है -
  • शिमला में
  • सोलन में
  • धरमशाला में
  • कांगड़ा में
विशाल अपने कार से 60 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से रायपुर से बिलासपुर जाता है। रात हो जाने के कारण वह वापस बिलासपुर से रायपुर 40 कि.मी. प्रति घण्टा की चाल से आता है। पूरी यात्रा में उसकी औसत चाल क्या थी?
  • 45 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 48 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 50 कि.मी. प्रति घण्टा
  • 52 कि.मी. प्रति घण्टा
निम्न में से शुद्ध वर्तनी कौन सी है?
  • ज्येस्ठ
  • जेष्ठ
  • ज्येष्ठ
  • जेठ
किस अप्सरा ने महर्षि विश्वामित्र की तपस्या भंग की थी?
  • उर्वशी
  • मेनका
  • रम्भा
  • घृताची

No comments:

Post a Comment