Pages

GK Questions For Competitive Exams - 234

अराकान योमा हिमालय का विस्तार है, यह कहाँ स्थित है?
  • काश्मीर में
  • बलूचिस्तान में
  • नेपाल में
  • म्यांमार में
निम्न घटनाओं का सही कालक्रम क्या है?

1. लखनऊ पैक्ट
2. द्वैध शासन का प्रवर्तन
3. रौलेट एक्ट
4. बंग भंग
  • 1, 3, 2, 4
  • 4, 1, 3, 2
  • 1, 2, 3, 4
  • 4, 3, 2, 1
जनजातीय लोगों के सम्बन्ध में 'आदिवासी' शब्द का सबसे पहले प्रयोग किया था -
  • ठक्कर बापा ने
  • भीमराव अम्बेडकर ने
  • मोहनदास करमचंद गांधी ने
  • ज्योतिबा फुले ने
अणुव्रत सिद्धान्त का प्रतिपादन किया था -
  • हीनयान बौद्ध सम्प्रदाय ने
  • महायान बौद्ध सम्प्रदाय ने
  • जैन धर्म ने
  • लोकायत शाखा ने
बर्राह डकैती को भारतीय क्रान्तिकारी आन्दोलन का पहला साहसिक कार्य माना जाता है, बर्राह डकैती का स्थान था -
  • पंजाब में
  • पूर्वी बंगाल में
  • मद्रास प्रेसिडेंसी में
  • बम्बई-कर्नाटक में
नाभिकीय रिएक्टर और परमाणु बम में यह अन्तर है कि -
  • नाभिकीय रिएक्टर में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकि परमाणु बम में होती है
  • नाभिकीय रिएक्टर में श्रृंखला अभिक्रिया नियन्त्रित होती है
  • नाभिकीय रिएक्टर श्रृंखला अभिक्रिया नियन्त्रित नहीं होती
  • परमाणु बम में कोई श्रृंखला अभिक्रिया नहीं होती जबकिनाभिकीय रिएक्टर में होती है
"जॉन या तो मूर्ख है या आलसी" कथन से निम्न में से कौन-कौन से निष्कर्ष निकाले जा सकते हैं?

1. जॉन आलसी नहीं है/इसलिए जॉन मूर्ख नहीं है
2. जॉन आलसी नहीं है/इसलिए जॉन मूर्ख है
3. जॉन मूर्ख नहीं है/इसलिए जॉन आलसी है
4. जॉन आलसी नहीं है/इसलिए जॉन मूर्ख नहीं है
  • 1 और 2
  • 2 और 3
  • 3 और 4
  • 1 और 4
निम्न में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है -
  • जमनालाल बजाज - वर्धा का सत्याग्रह आश्रम
  • दादाभाई नौरोजी - बम्बई एसोशिएशन
  • लाला लाजपत राय - लाहौर का राष्ट्रीय विद्यालय
  • बाल गंगाधर तिलक - सत्यशोधक सभा
किस छंद के प्रथम और तृतीय चरण में 13 मात्राएँ तथा द्वितीय और चतुर्थ चरण में 11 मात्राएँ होती हैं?
  • दोहा
  • सोरठा
  • रोला
  • चौपाई
निम्न में से जरासंध का बहनोई कौन था?
  • शिशुपाल
  • जयद्रथ
  • कंस
  • दु:शासन

No comments:

Post a Comment