Pages

GK Questions For Competitive Exams - 247

प्राचीन भारत का निम्न में से कौन सा महत्वपूर्ण व्यापार केन्द्र उस व्यापार मार्ग पर था जो कल्याण को वेंग से जोड़ता था -
  • श्रीपुर
  • तगारा
  • त्रिपुरी
  • ताम्रलिप्ति
भारत की सर्वाधिक दूध देने वाली बकरी है -
  • बारबरी
  • काली बंगाली
  • जमनापारी
  • बीतल
किसी रेडियोआइसोटोप का हाफ-लाइफ का मान पाँच वर्ष है। बीस वर्ष बाद उसका कितना अंश बचा रहेगा -
  • 1/2
  • 1/4
  • 1/8
  • 1/16
सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला भारतीय शासक था -
  • अवध का नवाब
  • हैदराबाद का निजाम
  • पेशवा बाजीराव द्वितीय
  • ट्रावनकोर का राजा
निम्न में से किस विटामिन को हार्मौन माना जाता है -
  • विटामिन A
  • विटामिन B
  • विटामिन C
  • विटामिन D
किसी बैंक और नान-बैंकिंग वित्तीय संस्था (N.B.F.R.) के बीच अन्तर यह है कि -
  • बैंक अपने ग्राहकों के साथ सीधा व्यवहार करता है जबकि नान-बैंकिंग वित्तीय संस्था बैंकों और सरकार के साथ आदान-प्रदान करती है।
  • बैंक अपने ग्राहकों को पूरी श्रृंखला के साथ वित्त सम्बन्धी अनेक क्रिया-कलापों में संलग्न होता है जबकि नान-बैंकिंग वित्तीय संस्था का मुख्यतः बड़े उद्यमों की आवधिक ऋण आवश्यकताओं से सम्बन्ध होता है।
  • बैंक राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों ही प्रकार के ग्राहकों से लेन-देन करता है जबकि नान-बैंकिंग वित्तीय संस्था का सम्बन्ध मुख्यतः केवल विदेशी कम्पनियों के वित्त से होता है।
  • बैंक की मुख्य रुचि केवल व्यावसायिक लेन-देन और बचत/निवेश के क्रिया कलापों की सहायता देने में होती है जबकि नान-बैंकिंग वित्तीय संस्था की मुख्य रुचि मुद्रा के स्थिरीकरण में होती है।
तोरमाण किस जातीय दल का था?
  • सिथियन
  • हूण
  • यूची
  • शक
दूध को पचाने के लिए आवश्यक एन्जाइम रेनिन और लेक्टेस मानव शरीर में कितने वर्ष की आयु में लुप्त हो जाते हैं?
  • दो वर्ष
  • तीन वर्ष
  • पाँच वर्ष
  • आठ वर्ष
'रानी केतकी की कहानी' किस भाषा में लिखी गई है -
  • उर्दू
  • खड़ी बोली
  • हिन्दुस्तानी
  • अपभ्रंश
भीष्म निम्न में से क्या थे?
  • अश्विनी कुमार
  • चौथे रुद्र
  • आठवें वसु
  • बारहवें आदित्य

No comments:

Post a Comment