Pages

GK Questions For Competitive Exams - 249

वायुमण्डल के किस स्तर के कारण वायुमण्डल में दैनिक परिवर्तन होते हैं?
  • क्षोभ मण्डल (ट्रापोस्फियर)
  • समताप मण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
  • मध्य मण्डल (मीसोस्फियर)
  • आयन मण्डल (आयनोस्फियर)
पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?
  • क्षोभ मण्डल (ट्रापोस्फियर)
  • समताप मण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
  • मध्य मण्डल (मीसोस्फियर)
  • आयन मण्डल (आयनोस्फियर)
ओजोन पर्त स्थित है -
  • क्षोभ मण्डल (ट्रापोस्फियर) में
  • क्षोभ सीमा में
  • समताप मण्डल (स्ट्रेटोस्फियर) में
  • प्रकाश मण्डल में
दीर्घ रेडियो तरंगे पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती हैं?
  • क्षोभ मण्डल (ट्रापोस्फियर)
  • समताप मण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
  • मध्य मण्डल (मीसोस्फियर)
  • आयन मण्डल (आयनोस्फियर)
ध्रुवीय क्षेत्रों में चलने वाली अत्यन्त प्रबल तथा बर्फीली पवनें कहलाती हैं -
  • टॉरनेडो
  • टाइफून
  • बर्फानी तूफान
  • ध्रुवीय हवाएँ
निम्न में से किसका प्रति घण्टा वायु वेग सर्वाधिक होता है?
  • तूफान
  • टाइफून
  • टारनेडो
  • थंडरस्टोर्म
व्यापारिक हवाएँ शुरू होती हैं -
  • ध्रुवीय उच्च दाब से
  • विषुवतीय निम्न दाब से
  • उपोष्ण उच्च दाब से
  • अधोध्रुवीय निम्न दाब से
थल समीर और समुद्र समीर बनने का कारण है -
  • चालन
  • संवहन
  • विकिरण
  • ज्वारभाटा
किस गैस का प्रतिशत वायुमण्डल में सबसे अधिक है?
  • ऑक्सीजन
  • नाइट्रोजन
  • हाइड्रोजन
  • कार्बनडाइऑक्साआड
उच्चदाब क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर चलने वाली हवाएँ हैं -
  • पछुआ हवाएँ
  • व्यापारिक हवाएँ
  • मानसूनी हवाएँ
  • समुद्री हवाएँ

No comments:

Post a Comment