भारत का पहला कॉमर्शियल बैंक कहाँ स्थापित किया गया था?
- कानपुर में
- कलकत्ता में
- अवध में
- मुम्बई में
भारत का सबसे बड़ा कॉमर्शियल बैंक कौन सा है?
- भारतीय रिजर्व बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी सहायता से लगाया गया था?
- जापान
- जर्मनी
- अमेरिका
- सोवियत यूनियन
किस उद्योग को समस्त उद्योगों की आधारभूमि तथा 'मातृ उद्योग' माना जाता है -
- लोहा और इस्पात उद्योग
- कपड़ा उद्योग
- पेट्रो-केमिकल उद्योग
- इनमें से कोई नहीं
भारत में कुल कितने स्टॉक एक्सचेंज हैं?
- 20
- 21
- 23
- 25
किसी कम्पनी का वास्तविक स्वामी कौन होता/होते हैं -
- कम्पनी के निदेशक
- सरकार
- इक्विटी शेयर धारक
- डिबेंचर धारक
सरकारी उद्योगों की आवश्यकता का विशेष कारण है -
- अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना
- निजी संस्थाओं की आर्थिक शक्ति पर नियन्त्रण रखना
- लोगों को आवश्यक सेवाएँ तथा सुविधाएँ उपलब्ध कराना
- उपरोक्त में से कोई नहीं
निम्न में से कौन से पब्लिक सेक्टर के अन्तर्गत आते हैं -
1. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India)
2. भारतीय उर्वरक निगम (Fertilizer Corporation of India)
3. भारतीय कपास निगम (Cotten Corporation of India)
4. भारतीय जूट निगम (Jute Corporation of India)
1. भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India)
2. भारतीय उर्वरक निगम (Fertilizer Corporation of India)
3. भारतीय कपास निगम (Cotten Corporation of India)
4. भारतीय जूट निगम (Jute Corporation of India)
- 1 और 2
- 2 और 3
- 1, 2 और 3
- 1, 2, 3 और 4
निम्न में से कौन सा जोड़ा सही नहीं है -
- एक्जिम (EXIM) बैंक - आयात निर्यात के लिए वित्तीय सहायता
- आरबीआई (RBI) - बैंकों का बैंक
- एफसीआई (FCI) - कॉमर्शियल संस्थाओं की वित्तीय सहायता
- आईडीबीआई (IDBI) - औद्योगिक वित्त
कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा की जाती है -
- अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर
- निर्गमित (Issued) पूँजी पर
- अधिकृत (Authorised) पूँजी पर
- कुल प्रयुक्त पूँजी पर
No comments:
Post a Comment