Pages

GK Questions For Competitive Exams - 259

रॉबर्ट कैनिगेल दवारा लिखित पुस्तक 'द मैन हू न्यू ड़न्फिनिटी' किसका जीवन चरित्र है?
  • विक्रम साराभाई
  • होमी भाभा
  • सी.वी. रमन
  • श्रीनिवास रामानुजन्
राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता यदि -
  • वह स्वयं प्रत्याशी होता है
  • उसे राज्य विधान मंडल के निचले सदन में अपना बहुमत सिद्ध करना शेष हो
  • वह राज्य विधान मंडल में उच्च सदन का सदस्य हो
  • यदि वह कामचलाऊ रूप से नियुक्त मुख्यमंत्री हो
बौद्ध धर्म की महायान शाखा औपचारिक रूप से किसके शासनकाल में प्रकट हुई?
  • कनिष्क
  • धर्मपाल
  • अजातशत्रु
  • अशोक
पश्चिमी भारत में प्राचीनतम शैलकृत गुफाएँ कहाँ हैं?
  • नासिक, एलोरा और अजन्ता
  • जुनार, कल्याण और पीतलखोरा
  • अजन्ता, भाजा और कोंडने
  • भाजा, पीतलखोरा और कोंडने
नीचे दिये गये युग्मों में से किस युग्म के दोनों महानुभाव उपराष्ट्रपति बनने से पूर्व राजदूत या उच्चायुक्त के पद पर रहे -
  • डॉ. एस राधाकृष्णन और जी.एस. पाठक
  • डॉ. एस राधाकृष्णन और वी.वी. गिरि
  • डॉ. जाकिर हुसैन और के.आर. नारायण
  • बी.डी. जत्ती और के.आर. नारायण
दक्षिण-पूर्व एशिया में एकमात्र भूवेष्टित देश है -
  • थाईलैंड
  • कम्पूचिया
  • मलेशिया
  • लाओस
निम्न में से किस स्मारक का निर्माण शेरशाह सूरी ने करवाया था -
  • दिल्ली का किला-ए-कुहना मस्जिद
  • जौनपुर की अतला मस्जिद
  • गौर की बारा सोना मस्जिद
  • दिल्ली की कुव्वत-अल-इस्लाम मस्जिद
सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होने की सम्भावना है?
  • तीन से चार
  • चार से पाँच
  • छः से सात
  • नौ से दस
अमीर खुसरो रचित मुकरियाँ तथा पहेलियाँ किस भाषा में हैं?
  • बुन्दली
  • खड़ी बोली
  • बघेली
  • दक्खिनी
किस देवता को प्रसन्न करने के लिए रावण ने अपने दसों शीश भेंट कर दिये थे?
  • शंकर
  • ब्रह्मा
  • शनि
  • इनमें से कोई नहीं

No comments:

Post a Comment