Pages

GK Questions For Competitive Exams - 261

बरेली में 1857 का विद्रोह का नेतृत्व किन्होंने किया था?
  • जनरल बख्त खां ने
  • नाना साहब ने
  • खान बहादुर ने
  • तात्या टोपे ने
'किताब-उल-हिन्द' के लेखक कौन हैं?
  • अल बरूनी
  • हसन निजामी
  • अमीर खुसरो
  • जियाउद्दीन बरनी
चावल उगाने के लिए कितने से.मी. से कितने से.मी. तक की वर्षा की आवश्यकता होती है?
  • 50 से.मी. से 150 से.मी. तक
  • 60 से.मी. से 100 से.मी. तक
  • 75 से.मी. से 150 से.मी. तक
  • 75 से.मी. से 200 से.मी. तक
निम्न में से कौन सा क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है -
  • अमेरिका
  • चीन
  • रूस
  • कनाडा
जैन तीर्थंकरों के क्रम में अन्तिम तीर्थंकर कौन हैं?
  • पार्श्वनाथ
  • मणिसुव्रत
  • महावीर
  • ऋषभदेव
किस एकमात्र तत्व के परमाणु में न्यूट्रान नहीं होता?
  • ऑक्सीजन
  • हीलियम
  • नाइट्रोजन
  • हाइड्रोजन
सन् 1922 में चितरंजन दास और मोतीलाल नेहरू ने किस पार्टी का गठन किया था?
  • गदर पार्टी
  • स्वराज पार्टी
  • स्वतन्त्र पार्टी
  • फॉर्वर्ड ब्लॉक
पाकिस्तान का पहला राष्ट्रपति कौन था -
  • मोहम्मद अली जिन्ना
  • इस्कन्दर मिर्ज़ा
  • लियाकत अली खान
  • अय्यूब खान
'राकेश' का सन्धि विच्छेद है -
  • राके + श
  • राक + ईश
  • राका + ईश
  • राक + एश
'चन्द्रहास' किसका तलवार था -
  • परशुराम का
  • विष्णु का
  • रावण का
  • कंस का

No comments:

Post a Comment