Pages

GK Questions For Competitive Exams - 523

फरक्का से आगे जब गंगा नदी बांग्लादेश में प्रवेश करती है तो उसका नाम क्या हो जाता है?
  • पद्मा
  • स्वर्णलता
  • मेघना
  • स्वर्ण गंगा
भारत में लौह-स्पात का सबसे बड़ा उत्पादन प्लांट कौन सा है?
  • राउरकेला स्टील प्लांट
  • बोकारो स्टील प्लांट
  • दुर्गापुर स्टील प्लांट
  • भिलाई स्टील प्लांट
रायल कमीशन का सम्बन्ध है -
  • जिला प्रशासन से
  • स्थानीय प्रशासन से
  • ग्राम सरकार से
  • इनमें से कोई नहीं
भारत में मुद्रा स्फीति किसके द्वारा मापी जाती है?
  • राषट्रीय आय द्वारा
  • थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
  • शहरी कामगारों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
  • कृषि श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक द्वारा
ग्रीनविच मीन टाइम किस देश का मानक समय है?
  • भारत
  • चीन
  • ब्रिटेन
  • जापान
भारत के मीटरगेज पटरी पर सबसे पहले कौन सी सुपरफास्ट रेलगाड़ी चलाई गई?
  • गीतांजलि एक्सप्रेस
  • पिंकसिटी एक्सप्रेस
  • कालका एक्सप्रेस
  • आश्रम एक्सप्रेस
तिब्बत के ऊँचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में मुख्य रूप से कौन सा पशु पाया जाता है?
  • शेर
  • भेड़
  • याक
  • हिरण
मैराथन दौड़ में कितनी दूरी तक दौड़ना पड़ता है?
  • 40.195 कि.मी.
  • 41 कि.मी.
  • 42 कि.मी.
  • 42.195 कि.मी.
'भारत दुर्दशा' किस नाटककार की कृति है?
  • भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
  • प्रताप नारायण मिश्र
  • देवकीनंदन खत्री
  • बालकृष्ण भट्ट
श्रीकृष्ण को किन्होंने जन्म दिया?
  • यशोदा
  • देवकी
  • रोहिणी
  • कौशल्या

No comments:

Post a Comment