Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 72

प्रतियोगिता शब्द समानार्थी है -
  • जोड़-तोड़ का
  • दाँव-पेंच का
  • प्रतिस्पर्धा का
  • क्षिप्रता का
दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशान की अध्यक्षता कौन करता है?
  • भारत के उपराष्ट्रपति
  • भारत के राष्ट्रपति
  • लोक सभा अध्यक्ष
  • भारत के मुख्य न्यायाधीश
भारतीय संविधान की व्याख्या की जा सकती है -
  • उदार
  • कठोर
  • उदार और कठोर का संमिश्रण
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
भारत में बागानी कृषि के अन्तर्गत उगाये जाने वाली मुख्य फसलें हैं -
  • चाय, रबड़, कहवा, नारियल
  • चाय, रबड़, सोयाबीन, सूरजमुखी
  • चाय, केला अंगूर, नारियल
  • चाय, रबड़, नारियल, सोयाबीन
100 मि.मी. समतुल्य है -
  • 0.001 मीटर के
  • 0.01 मीटर के
  • 0.1 मीटर के
  • 1 मीटर के
कल्पक्कम् स्थित आणविक ऊर्जा केन्द्र का नाम किसके नाम पर रखा गया है?
  • पण्डित नेहरू
  • विक्रम साराभाई
  • इन्दिरा गांधी
  • लाल बहादुर शास्त्री
"वाल स्ट्रीट" क्या है?
  • एक प्रसिद्ध सड़क
  • न्यूयार्क स्थित स्टॉक एक्स्चेंज
  • क्रिकेट स्टेडियम
  • एक प्रकार की गिरेट
पिन कोड व्यवस्था के अन्तर्गत भारत को कितने क्षेत्रों में बाँटा गया है?
  • 6
  • 7
  • 8
  • 10
निम्न में से किस कप का सम्बन्ध फुटबाल खेल से नही है?
  • आगाखां कप
  • सुब्रतो कप
  • डूरंड कप
  • रोवर्स कप
300 कि.मी. प्रति घण्टे की चाल से चलती हुई 100 मीटर लंबी रेलगाड़ी रेल्वे लाइन के निकट खड़े किसी व्यक्ति को कितनी देर में पार कर जाएगी?
  • 12 सेकण्ड
  • 14 सेकण्ड
  • 15 सेकण्ड
  • 18 सेकण्ड
एंटीबॉडी के उत्पादन के लिए जिम्मेदार हैं -
  • लाल रक्त कोशिकाओ
  • न्युट्रोफिल्स
  • लिम्फोसाइटों
  • प्लेटलेट्स
वैदिक काल में राजा के द्वारा लोगों से इकट्ठा किया जाने वाला कर कहलाता था -
  • बाली
  • विदथ
  • वर्मन
  • काड़ा
भुगतान संतुलन का मतलब है -
  • निर्यात और आयात के बीच अंतर
  • बैलेंस निर्यातकों को भुगतान करने के लिए
  • बैलेंस उद्योगपतियों के लिए भुगतान करने के लिए
  • राज्यों के लिए धन के आवंटन में आने के शेष
यक्षगान किस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है?
  • उड़ीसा
  • तैलंगाना
  • तमिलनाडु
  • कर्नाटक
विनय पत्रिका के रचयिता हैं -
  • सूरदास
  • तुलसीदास
  • कबीरदास
  • मीरा बाई

No comments:

Post a Comment