Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 73

भारत में रेलगाड़ी चलने का आरम्भ किस सन् में हुआ था?
  • 1851
  • 1852
  • 1853
  • 1854
किस गवर्नरल जनरल के समय में रेल्वे का आरम्भ हुआ?
  • लॉर्ड विलियम बेंटिक
  • लॉर्ड कार्नवालिस
  • लॉर्ड केनिंग
  • लॉर्ड डलहौजी
भारत की पहली रेलगाड़ी कहाँ से कहाँ तक चली थी?
  • कलकत्ता से दिल्ली
  • बम्बई से थाने
  • बम्बई से सूरत
  • बम्बई से मद्रास
नीचे दिये गए रीजनल रेल्वे तथा उनके हेडक्वार्टर्स की जोड़ी में से कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
  • साउथ सेंट्रल रेल्वे - सिकंदराबाद
  • सेंट्रल रेल्वे - भोपाल
  • साउथ - चेन्नई
  • नार्थ रेल्वे - नई दिल्ली
जिस स्टेशन में रेल लाइन का अंत हो जाता है वह कहलाता है -
  • जंक्शन स्टेशन
  • वे-साइड-स्टेशन
  • ब्लॉक स्टेशन
  • टर्मिनल स्टेशन
भारत की पहली रेल कितनी दूरी तक चलती थी?
  • 33 km
  • 36 km
  • 34 km
  • 46 km
रेल लाइनों की लम्बाई के अनुसार भारतीय रेल्वे का कौन सा स्थान है?
  • पहला
  • दूसरा
  • तीसरा
  • चौथा
सबसे लंबा रेलवे टनल (लगभग 6.5 कि.मी. लंबा) किस रेलवे के अन्तर्गत आता है?
  • सेन्ट्रल रेलवे
  • कोंकण रेलवे
  • दक्षिण रेलवे
  • पश्चिम रेलवे
स्वतन्त्रता की 50वीं वर्षगाँठ के अवसर पर भारतीय रेल ने कौन सा लक्जरी ट्रेन आरम्भ किया?
  • आजादी एक्सप्रेस
  • स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस
  • राजधानी एक्सप्रेस
  • गोल्डन ग्लोब एक्सप्रेस
पहली महिला रेलवे ड्राइव्हर कौन हैं?
  • ऋतु चौहान
  • राजश्री सचदेव
  • सुरेखा यादव
  • भवानी कुमारी

No comments:

Post a Comment