1.
शब्द RANKED के पहले और चौथे अक्षर की
स्थिति आपस में बदल जाती है| उसी प्रकार दूसरे और पांचवें और छठे अक्षर की स्थिति आपस
में स्थान परिवर्तित करती हैं, तो बनाए गई नई व्यवस्था में, अक्षरों के बीच
अंग्रेजी वर्णमाला श्रंखला में कितने अक्षर हैं जो अंतिम छोर पर हैं?
(1) दो (2)
तीन (3) चार
(4) पांच (5)
पांच से अधिक
2. जनक पूर्व की ओर 40 मीटर चलकर दाईं ओर मुड़ता है और 30 मीटर चलता है| फिर वह बायीं ओर मुड़ता है 50 मीटर चलता है और आखिरी मोड़ लेकर 30 मीटर चलता है| वह कौन सी दिशा की ओर है और आरम्भ बिंदु पहुँचने के लिए उसे कितना चलना होगा?
(1) पश्चिम की ओर 80 मीटर (2)
पूर्व की ओर 80 मीटर
(3)पूर्व की ओर 90 मीटर (4)
पश्चिम की ओर 70 मीटर
(5) पश्चिम की ओर 90 मीटर
3.
Q,P का भाई है| R, P का भाई है| S, R का पिता है| T,S की पत्नी है| P,T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(1) पुत्र (2)
पुत्री (3) पुत्र या पुत्री
(4) आंकडें अपर्याप्त (5) इनमें से कोई नहीं
4.
एक सांकेतिक कोड भाषा में, ‘day and night’ को ‘mi ni ta’ और ‘Bold and beautiful’ को ‘sa na ni’ के रूप में लिखा जाता है| उस कॉड भाषा में ‘day’ को केसे
लिखा जायेगा?
(1)
mi (2) ta (3) na
(4)
mi or ta (5) इनमें से कोई नहीं
5.
यदि ‘P’ का अर्थ ‘×’ है; ‘R’ का अर्थ ‘÷’ ‘M’ का अर्थ ‘–’ और‘W’ का अर्थ ‘+’, तो-
20 R
5 W 12 M 3 P 4 = ?
(1) 4 (2)
16 (3) 28
(4)
52 (5) इनमें से कोई नहीं
निर्देश (6-10): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे
दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
P,
Q, R, S, T, U, W और X केंद्र की देखते हुए एक गोलाकार मेज के आसपास
बैठें हैं- उनका इसी क्रम में होना आवश्यक नहीं है|
X,S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है| X, Q के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है| Q, U और P का तत्कालिक पड़ोसी नहीं है| S और R के दूसरे के तत्कालिक पड़ोसी हैं| S और W के बीच केवल एक व्यक्ति बैठा है| U और X एक दूसरे के सामने बैठते हैं|
6.
दिए गई व्यवस्था के आधार पर पांच में चार एक निश्चित रूप में एक जैसे हैं और
इसी तरह एक समूह बनाते हैं| वह कौन है जो उस समूह से संबंध नहीं रखता?
(1) UQ (2) PS (3) RX
(4) WT (5) QX
7.
इनमें से कौन T के तत्कालिक पड़ोसी को प्रस्तुत करता है?
(1) U,Q (2) P,X (3) S,W
(4) Q,X (5) P,W
8.
उपरोक्त व्यवस्था में X के संबंध में R की स्थिति क्या है?
(1) दायें से तीसरी (2) बाएं से दूसरी
(3) दायें से पांचवीं (4) तत्काल दायें
(5)बाएं से तीसरी
9.
उपरोक्त बैठने की व्यवस्था के अनुसार प्रश्न चिन्ह के स्थान पर क्या आएगा?
US PX QW SR?
(1) XT (2) PX (3) XQ
(4) WQ (5) PT
10. कौन R के दायें से तत्काल है?
(1) U (2) P (3) W
(4) S (5) T
निर्देश (11-15): निम्नलिखित सूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे
दिए गए प्रश्नों का उत्तर दीजिये|
आठ मित्र P,
Q, R, S, T, U, V और W उत्तर की ओर देखते हुए एक सीधी रेखा में बैठते हैं| Q, V के दायें से तीसरे स्थान बैठता है जो S के
दायें से दूसरा है| T, Q के दायें से तत्काल है|
P और W के बीच तीन व्यक्ति बैठें हैं| W जो अंतिम छोरों में से एक पर बैठा है वह U के
बाएं से दूसरा है|
11.निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर
बैठा है?
(1) Q (2) S (3) T
(4) R (5) इनमें से कोई नहीं
12.P और Q के बीच में कितने व्यक्ति बैठें हैं?
(1)कोई नहीं (2)
एक (3) दो
(4) तीन (5) तीन से अधिक
13.निम्नलिखित में से कौन U का पड़ोसी है/हैं?
(1) S (2) R (3) V
(4) S और V दोनों (5)
S और R दोनों
14.Q के संबंध में R की स्थिति क्या है?
(1) तत्काल बाएं (2) तत्काल दायें
(3) बाएं से दूसरा (4) दायें से दूसरा
(5) इनमें से कोई नहीं
15.उपरोक्त बैठने की व्यवस्था में एक निश्चित रूप
में S, W से सम्बंधित है और R, P
से सम्बंधित है, तो उसी रूप में निम्नलिखित में से कौन V से सम्बंधित है?
(1) P (2) Q (3) T
(4)
R (5) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:
उत्तर:
1.
(1)
2.
(5)
3. (3)
4.
(4)
5.
(1)
6. (3)
7. (4)
8. (2)
9. (1)
10. (2)
11.
(3)
12.
(2)
13.
(4)
14. (1)
15.
(1)
No comments:
Post a Comment