Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 111

लोयस का निर्माण होता है -
  • नदी के द्वारा
  • पवन के द्वारा
  • हिमनद के द्वारा
  • भूमिगत जल के द्वारा
पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई देता है?
  • किरीट (Corona)
  • प्रकाश मण्डल
  • वर्ण मण्डल
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
अब तक भारत ने कितनी बार एशियाई खेल (एशियाड) की मेजबानी की है?
  • तीन बार
  • दो बार
  • एक बार
  • एक भी बार नहीं
किस तोमर शासक ने दिल्ली नगर की स्थापना की?
  • देवराज
  • रुद्राने
  • वज्रात
  • अनंगपाल
मोहम्मद अली जिन्ना को "हिन्दू-मुस्लिम एकता का दूत" किसने कहा था?
  • सरोजनी नायडू
  • एनी बेसेंट
  • अरुणा आसिफ अली
  • अमृत कौर
किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया था?
  • जूनागढ़
  • हैदराबाद
  • भोपाल
  • उपरोक्त में से कोई भी नहीं
भारत के सांसदों के वेतन, भत्ते आदि का निर्धारण किया जाता है -
  • प्रधानमंत्री के द्वारा
  • राष्ट्रपति के द्वारा
  • संसद के द्वारा
  • संसदीय कार्य मंत्रालय के द्वारा
किसी अर्थव्यवस्था में पूँजी निर्माण निर्भर करता है -
  • कुल आय पर
  • कुल माँग पर
  • कुल बचत पर
  • कुल उत्पाद पर
किसी टीवी को रु.19800 में बेचने से 10 प्रतिशत लाभ होता है तो उसका क्रय मूल्य क्या है?
  • रु.17820
  • रु.18000
  • रु.18110
  • रु.18200
सीधे मुँह बात न करना मुहावरे का अर्थ है -
  • नाराज होना
  • घमण्ड करना
  • फटकारना
  • बढ़-चढ़ कर बोलना

No comments:

Post a Comment