अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का प्रमुख कार्य है -
- बैंकों से अन्तर्राष्ट्रीय जमा राशियों की व्यवस्था करना
- सदस्य देशों की भुगतान सन्तुलन सम्बन्धी समस्याओं के समाधान में सहायता करना
- विश्व बैंक की निजी क्षेत्रक उधारदाता शाखा के रूप में काम करना
- विकासशील देशों के लिए निवेश ऋणों की वित्त व्यवस्था करना
निम्न में से कौन सी भाषा बलूचिस्तान की है, किन्तु भाषाशास्त्रीय दृष्टि से द्रविड़ परिवार की है -
- ब्राहुई
- परजी
- पेंगो
- कुई
बौद्ध धर्म के महायान और हीनयान संप्रदायों में सर्वाधिक मौलिक अन्तर निम्न में से कौन सा है?
- अहिंसा पर बल
- जातिरहित समाज
- देवी-देवताओं की पूजा
- स्तूप पूजा
श्रवणबेलगोला में गोमतेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने करवाया था?
- चन्द्रगुप्त मौर्य
- अमोघवर्ष
- खारवेल
- चामुण्डराय
संघीय बजट में राजकोषीय घाटे का अर्थ है -
- बजट घाटे और आन्तरिक तथा बाह्य ऋणादान में निवल वृद्धि का योग
- चालू व्यय और चालू राजस्व का अन्तर
- मुद्रीकृत घाटे और बजट घाटे का योग
- भारती रिजर्व बैंक से संघ सरकार द्वारा किये गये ऋणादान में हुई निवल वृद्धि
निम्न कथनों की जाँच कीजिए -
1. या तो राम और श्याम एक ही आयु के हैं या राम श्याम से बड़ा है
2. या तो मोहन और सोहन एक ही आयु के हैं या सोहन मोहन से बड़ा है
3. मोहन श्याम से बड़ा है
उपरोक्त कथनों से निम्न में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
1. या तो राम और श्याम एक ही आयु के हैं या राम श्याम से बड़ा है
2. या तो मोहन और सोहन एक ही आयु के हैं या सोहन मोहन से बड़ा है
3. मोहन श्याम से बड़ा है
उपरोक्त कथनों से निम्न में से कौन सा निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
- राम श्याम से बड़ा है
- श्याम और सोहन की एक ही अयु है
- सोहन मोहन से बड़ा है
- राम मोहन से बड़ा है
ब्रिटिश सरकार ने मोहनदास करमचंद गांधी जो उपाधि प्रदान की थी और जिसे उन्होंने असहयोग आन्दोलन में वापस कर दिया था, वह थी -
- हिन्द केसरी
- रायबहादुर
- कैसर-ए-हिन्द
- राइट आनरेबल
जीवनरेखा एक्सप्रेस (Lifeline Express) क्या है?
- सामान्य संज्ञाहीनता की स्थिति में रोगों के रक्त दबाव में होने वाले उतार-चढ़ाव देखने का यंत्र
- रामनाथ गोयनका द्वारा चालू की गई एक स्वास्थ्य-सम्बन्धी लोकप्रिय पत्रिका
- नशीली दवाओं के दुर्व्यसनी लोगों की रक्षा के लिए दुर्व्यसन निवारण का कार्यक्रम
- विश्व का पहला अस्पताल जो भारत की पटरियों पर चलता है
'सब कुछ जानने वाला' के लिए एक शब्द है -
- अज्ञ
- विशेषज्ञ
- सर्वज्ञ
- अल्पज्ञ
शकुंतला का पालन-पोषण किया था -
- कर्दम ऋषि ने
- कण्व ऋषि ने
- गौतम ऋषि ने
- विश्वामित्र ऋषि ने
No comments:
Post a Comment