Pages

GK Questions For Competitive Exams - 257

डॉक्टर हेमिल्टन के इलाज से स्वस्थ होने पर खुश होकर मुगल बादशाह फर्रुखसियर ने एक फरमान जारी किया था, जो सम्बन्धित था -
  • ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सर्वाधिक व्यापारिक सुविधाएँ देने से
  • ईसाई धर्म के प्रचार की सुविधा देने से
  • कम्पनी के व्यापार को चुंगी ‌और करों से मुक्त कर देने से
  • विदेश वस्तुओं के भाव में छूट देने से
1698 में अंग्रेजों को तीन गाँवों की जमीदारी मिली थी, जहाँ पर उन्होंने फोर्ट विलियम बनाया। वे गाँव थे -
  • मुर्शिदाबाद, कालीघाट ‌और गोविन्दपुर
  • कालीघाट, गोविन्दपुर और सुतनुती
  • गोविन्दपुर, सुतनुती और मुर्शिदाबाद
  • मुर्शिदाबाद, सुतनुती ‌और गोविन्दपुर
दक्षिण भारत में अंग्रेजों की पहली फैक्ट्री स्थापित हुई थी -
  • मद्रास में
  • पॉण्डिचेरी में
  • त्रिचुरापल्ली में
  • मछलीपटनम में
किसने कहा था, "हमारी व्यवस्था उस स्पंज के जैसा है जिसके द्वारा गंगा के तट की सारी उपयोगी वस्तुओं को सोख लिया जाता है और टेम्स नदी के तट पर निचोड़ दिया जाता है।" -
  • मद्रास बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अध्यक्ष ने
  • लॉर्ड डलहौजी ने
  • कम्पनी के गवर्नर ने
  • उपरोक्त में से किसी ने भी नहीं
भारत के धन का विदेशों में ले जाये जाने को कहा जाता था -
  • सम्पदा का निष्क्रमण
  • सम्पदा का दोहन
  • सम्पदा का उदारीकरण
  • उपरोक्त में से कुछ भी नहीं
1860 से 1900 के बीच हर साल कितना धन निष्क्रमण हुआ?
  • 20 करोड़
  • 30 करोड़
  • 40 करोड़
  • 50 करोड़
अंग्रेजों के आने के पहले भारत की अर्थव्यवस्था का आधार था -
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था
  • नगरीय अर्थव्यवस्था
  • मिश्रित अर्थव्यवस्था
  • उपरोक्त में से कोई नहीं
भारत में अंग्रेजी शासन का सबसे खराब असर पड़ा -
  • जूट उत्पादकों पर
  • बंगाल के बुनकरों पर
  • चाय उत्पादकों पर
  • शिल्पियों पर
भारत में धन का निष्कासन आरम्भ हुआ -
  • 1757 में
  • 1758 में
  • 1762 में
  • 1768 में
1757 से 1815 तक भारत से कितना धन इंग्लैंड पहुँच चुका था?
  • 10 करोड़ पौंड
  • 15 करोड़ पौंड
  • 17 करोड़ पौंड
  • 18 करोड़ पौंड

No comments:

Post a Comment