Pages

GK Questions For Competitive Exams - 503

सूर्य ग्रहण कब होता है?
  • पूर्णिमा के दिन (Full Moon Day)
  • चतुर्थांश चन्द्रमा के दिन
  • प्रतिपदा के दिन (New Moon Day)
  • किसी भी दिन
कृष्णा एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है?
  • आन्ध्र प्रदेश
  • कर्नाटक
  • ओड़ीशा
  • पश्चिम बंगाल
भारतीय संविधान ने भारत को किस प्रकार वर्णित किया है?
  • राज्यों एवं संघ-क्षेत्रों का महासंघ
  • एक राज्यों का संघ
  • भारतवर्ष
  • एक महासंघीय राष्ट्र
विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
  • अधिशेष लगान
  • भू-राजस्व
  • बन्दरगाहों से आमदनी
  • मुद्रा प्रणाली
भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है -
  • केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल द्वारा
  • प्रधानमन्त्री की सलाह पर राष्ट्रपति दवारा
  • निधि आयोग द्वारा
  • राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
सापेक्ष आर्द्रता मापी जाती है -
  • हाइड्रोमीटर द्वारा
  • हाइग्रोमीटर द्वारा
  • लैक्टोमीटर द्वारा
  • पोटेन्शियोमीटर द्वारा
विश्व का पहला परमाणु बिजलीघर क्हाँ स्थापित किया गया था?
  • पूर्व सोवियत संघ में
  • यू.एस.ए. में
  • ब्रिटेन में
  • जर्मनी में
यदि खाद्यान्नों का सुरक्षित संग्रह सुनिश्चित करना होत तो कटाई के समय उनकी आर्द्रता अंश कितने प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए?
  • 14%
  • 16%
  • 18%
  • 20%
मैथिलीशरण गुप्त रचित 'साकेत' महाकाव्य की नायिका कौन है?
  • सीता
  • उर्मिला
  • माण्डवी
  • श्रुतकीर्ति
गौकर्ण एवं धुंधकारी की कथा से आरम्भ होने वाला पौराणिक ग्रन्थ है -
  • महाभारत
  • रामायण
  • श्रीमद्भागवत
  • गरुड़ पुराण