Pages

GK Questions For Competitive Exams - 506

किसने कहा था कि 'अब हमें खुले आम बगावत कर देश को विदेशी शासन से मुक्त करना है और साथियों मैं आपका और अपने सभी देशवासी भाइयों एवं बहिनों को को इसमें शामिल होने के लिए आह्वान करता हूँ'?
  • भगत सिंह ने
  • बालगंगाधर तिलक ने
  • सुभाचन्द्र बोस ने
  • लाला लाजपत राय ने
मधुमक्खी-कॉलोनी के सदस्य एक-दूसरे को किस प्रर से पहचानते हैं?
  • गंध से
  • दृष्टि से
  • नर्तन से
  • स्पर्श से
सर्व प्राचीन शैल-समूहों की आयु आँकी जाती है -
  • यूरेनियम-लैड विधि से
  • C14 विधि से
  • पोटैशिययम-आर्गन विधि से
  • Ra-SI विधि से
'क्राकाटोवा' ज्वालामुखी उदाहरण है -
  • सक्रिय ज्वालामुखी का
  • प्रसुप्त ज्वालामुखी का
  • निर्वपित ज्वालामुखी का
  • ज्वालामुखी क्षेत्र में पठार का
कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है -
  • केवल राज्य सभा में
  • केवल लोक सभा में
  • एक साथ दोनों सदनों में
  • दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
आकाश का रंग नीला लगता है क्योंकि -
  • सूर्य के प्रकाश में नीला रंग और रंगों से अधिक है
  • लघु तरंग दैर्ध्य की तरंगें दीर्घ तरंग दैर्ध्य की तरंगों की अपेक्षा वायुमण्डल द्वारा अधिक प्रकीर्ण होती हैं
  • नीला रंग नेत्रों को अधिक सुग्राही है
  • वायुमण्डल दीर्घ तरंग दैर्ध्य की तरंगों को लघु तरंग दैर्ध्य की तरंगों की अपेक्षा अधिक अवशोषित करती हैं
सोमवार, मंगलवार और बुधवार का औसत तापमान 420C था। मंगलवार, बुधवार और वृहस्पतिवार का औसत तापमान 430C था। यदि वृहस्पतिवार का तापमान 440C हो, तो सोमवार का तापमान था -
  • 410C
  • 420C
  • 430C
  • 440C
'आयरन' शब्द सम्बन्धित है -
  • पोलो से
  • टेबल टेनिस से
  • गोल्फ से
  • जूडो से
'विडाल' शब्द समानार्थी है -
  • गाय का
  • बिल्ली का
  • बकरी का
  • कुत्ते का
किस हिन्दू माह की पूर्णिमा शरद् पूर्णिमा कहलाती है?
  • चैत्र
  • आश्विन
  • श्रावन
  • कार्तिक