Pages

GK Questions For Competitive Exams - 504

भारत में पंचायती राज्य की अनुशंसा के लिए बनी समिति के अध्यक्ष थे -
  • बलवन्त राय मेहता
  • बी.आर. अम्बेडकर
  • जस्टिस कृष्ण अय्यर
  • जगजीवन राम
सरंजामी प्रथा किससे सम्बन्धित थी?
  • मराठा भू-राजस्व प्रथा
  • तालुकदारी प्रथा
  • कुतुबशाही प्रशासन
  • इनमें से कोई नहीं
यूरोप की कौन सी नदी 'कोयला नदी' के नाम से जानी जाती है?
  • थेम्स
  • राइन
  • रोन
  • एल्ब
निम्न में से किस मिट्टी का नाम 'रेगड़' है?
  • लैटेराइट मिट्टी
  • लाल मिट्टी
  • काली मिट्टी
  • कछारी मिट्टी
मिनर्वा मिल्स के मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने किस मुकदमें में दिये गये फैसले की पुष्टि की?
  • गोलकनाथ मुकदमा
  • केशवानन्द भारती मुकदमा
  • सज्जन सिंह मुकदमा
  • इनमें से कोई नहीं
अर्थशास्त्र में "बाजार" से क्या अभिप्राय है?
  • दुकानें और सुपर बाजार
  • माल भण्डारन का स्थान
  • कोई केन्द्रीय स्थान
  • प्रतियोगिता की उपस्थिति
डायनेमो का कार्य है -
  • मेकेनिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल उर्जा में परिवर्तित करना
  • इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को मेकेनिकल उर्जा में परिवर्तित करना
  • उच्च विभव उत्पन्न करना
  • निम्न विभव उत्पन्न करना
केन्द्रीय औषधि शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
  • दिल्ली में
  • शिमला में
  • लखनऊ में
  • हैदराबाद में
'अरि' शब्द का अर्थ है -
  • लकड़ी काटने की आरी
  • साँप
  • शत्रु
  • इनमें सो कोई नहीं
'विरञ्चि' नाम है -
  • विष्णु का
  • ब्रह्मा का
  • महेश का
  • गणेश का