Pages

GK Questions For Competitive Exams - 513

बम्बई द्वीप को इंग्लैंड के राजा चार्ल्स द्वितीय को दहेज में दिया था -
  • डचों ने
  • पुर्तगालियों ने
  • फ्रांसीसियों ने
  • बीजापुर के शासक ने
भारत के लिए एक नये समुद्री मार्ग का पता लगाकर वास्को-डि-गामा के के कालीकट बन्दरगाह पहुँचने पर उसका स्वागत किस तत्कालीन शासक ने किया था?
  • सुन्दर पाण्ड्य
  • अनन्त वर्मा
  • वीर पाण्ड्य
  • जमोरिन
भारत में फ्रांसीसियों की पहली कोठी कहाँ स्थापित हुई?
  • पांडिचेरी में
  • सूरत में
  • मद्रास में
  • मछलीपटनम में
फ्रांसीसी गवर्नर डूप्ले को नवाब की उपाधि किस शासक ने प्रदान की थी?
  • मुगल सम्राट ने
  • हैदराबाद के निजाम ने
  • अनवरुद्दीन ने
  • इनमें से कोई नहीं
1759 में हुए बेदारा का युद्ध किनके बीच हुआ था?
  • डच और फ्रांसीसी
  • फ्रांसीसी और पुर्तगाली
  • डच और अंग्रेज
  • अंग्रेज और फ्रांसीसी
व्यापारिक आज्ञा प्राप्त करने के उद्देश्य से सबसे पहले मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?
  • हॉकिन्स
  • सर टॉमस रो
  • मिडंलटन
  • स्टुअर्ट
बर्दवान, मिदनापुर और चटगाँव जिले ईस्ट इण्डिया कम्पनी को किससे प्राप्त हुए?
  • मीर जाफर से
  • शाह आलम से
  • मीर कासिम से
  • मीरन से
मीर कासिम से युद्ध छिड़ने के पश्चात अंग्रेजों ने बंगाल का नवाब किसे घोषित किया?
  • मीरन को
  • नज्मुद्दौला को
  • मीर जाफर को
  • रामनारायण को
दूसरी बार बंगाल का गवर्नर बनकर क्लाइव कब आया?
  • 1792 में
  • 1763 में
  • 1765 में
  • 1766 में
विलियम हैमिल्टन नामक सर्जन ने किस मुगल शासक को एक दर्दनाक बीमारी से छुटकारा दिलवाया था?
  • औरंगजेब
  • फर्रुखसियर
  • मुहम्मद शाह
  • शाहशुजा

No comments:

Post a Comment