Pages

GK Questions For Competitive Exams - 518

बोगाजकोई का महत्व इसलिए है कि -
  • वहाँ जो अभिलेख प्राप्त हुए हैं उनमें वैदिक देवी एवं देवताओं का वर्णन मिलता है
  • वह मध्य एशिया तथा तिब्बत के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र के रूप में जाना जाता है
  • वहाँ वेद के मूल ग्रंथ की रचना हुई थी
  • इनमें से कोई नहीं
छोटा नागपुर पठार -
  • एक अग्रगभीर है
  • एक गर्त है
  • एक पदस्थली है
  • एक समप्राय भूमि है
पंचायतों के निर्वाचन में चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
  • 18 वर्ष
  • 21 वर्ष
  • 25 वर्ष
  • 30 वर्ष
निम्न में से कौन सी मुद्रा स्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है?
  • मांग पर नियन्त्रण
  • मुद्रा की पूर्ति पर नियन्त्रण
  • ब्याज दर को कम करना
  • वस्तुओं की राशनिंग
जिन शराब त्रासदियों के परिणामस्वरूप अंधता होती है, उनमें हानिकारक पदार्थ होता है -
  • एथिल अल्कोहल
  • एमिल अल्कोहल
  • बेंजिल अल्कोहल
  • मेथिल अल्कोहल
निम्न में से कौन सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है?
  • हैदराबाद - लूनी नदी
  • जमशेदपुर - स्वर्णरेखा नदी
  • रायपुर - महानदी
  • उज्जैन - क्षिप्रा नदी
किस अभिलेख से यह प्रमाणित होता है कि चन्द्रगुप्त का प्रभाव पश्चिम भारत तक फैला हुआ था -
  • कलिंग अभिलेख
  • अशोक का गिरनार अभिलेख
  • रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
  • अशोक का सोपारा अभिलेख
बैक्टीरिया को देखा जा सकता है -
  • खाली आँख द्वारा
  • कम्पाउण्ड खुर्दबीन द्वारा
  • हेण्ड लैंस द्वारा
  • इलेक्ट्रॉन खुर्दबीन द्वारा
'तमस' का अर्थ होता है -
  • तामसी प्रवृत्ति वाला
  • अन्धकार
  • तांबे का काम करने वाला
  • धुंधला
कर्ण की माता थी -
  • अम्बा
  • अम्बिका
  • अम्बालिका
  • कुंती

No comments:

Post a Comment