Pages

GK Questions For Competitive Exams - 516

भारत में सर्वाधिक गर्म स्थान है -
  • राजस्थान में बाड़मेर
  • केरल में कोट्टायम
  • राजस्थान में जैसलमेर
  • तमिलनाडु में चेन्नई
बंगाल के किस नवाब ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंगेर स्थानान्तरित किया था?
  • अलीवर्दी खां
  • सिराजुद्दौला
  • मीर जाफर
  • मीर कासिम
भारतीय मिट्टी में प्रायः किन दो तत्वों की कमी पायी जाती है, जिससे प्रति हैक्टेयर उत्पादन कम हो जाता है?
  • नाइट्रोजन और आयरन
  • फॉस्फोरस और नाइट्रोजन
  • पोटैशियम और सल्फर
  • एल्युमीनियम और आयरन
भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं के स्थापित करने एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है?
  • 19
  • 26
  • 29
  • 30
भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है -
  • निधि आयोग द्वारा
  • वित्त मंत्रालय द्वारा
  • केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा
  • भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा
लोहे की कील पारे पर क्यों तैरती है, जबकि वह पानी में डूब जाती है?
  • लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण
  • लोहे का भार पानी से अधिक होता है तथा पारे से कम
  • लोहे का घनत्व पानी से अधिक होता है तथा पारे से कम
  • पारा पानी से भारी होता है
संस्कृत नाटक 'स्वप्नवासवदत्ता' के नायक कौन हैं?
  • विक्रम
  • उदयन
  • चन्द्रगुप्त
  • इनमें से कोई नहीं
मोहन बागान, ईस्ट बंगाल तथा मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब का सम्बन्ध किस खेल से है?
  • हॉकी
  • क्रिकेट
  • फुटबाल
  • पोलो
'अमर्ष' समानार्थी है -
  • काम का
  • क्रोध का
  • मद का
  • लोभ का
'मरुत्वान' नाम है -
  • विष्णु का
  • इन्द्र का
  • पवन का
  • कामदेव का

No comments:

Post a Comment