Pages

GK Questions For Competitive Exams - 517

आग्नेय चट्टानों के लिए निम्न में से कौन सा कथन सत्य है?
  • उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
  • वे जल के लिए सरंध्र होती हैं
  • वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं
  • इन चट्टानों में सिलिका नहीं होता है
'मोहाजिर कौमी मूव्हमेंट' क्या है?
  • करांची में सुन्नी मुसलमानों का एक गुप्त समाज
  • पाकिस्तान में बसे उत्प्रवासी मुसलमानों का एक राजनैतिक दल
  • करांची आधारित एक आतंकवादी संगठन
  • इनमें से कोई नहीं
अवध के एका आन्दोलन का उद्देश्य क्या था?
  • सरकार को लगान देना बन्द करना
  • जमींदारों के अधिकारों की रक्षा करना
  • सत्याग्रह की समाप्ति
  • खरीफ और रबी के समय सरकार को लगान बराबर देना
राष्ट्रीय ध्वज में ऊपर से नीचे रंग हैं -
  • सफेद, हरा केसरिया
  • हरा, सफेद, केसरिया
  • केसरिया, सफेद, हरा
  • नीला, सफेद, हरा
भारत में आर्थिक नियोजन कब प्रारम्भ हुआ?
  • 15 अगस्त 1947
  • 26 जनवरी 1949
  • 1 अप्रैल 1951
  • 1 मई 1956
1921 में बंगाल, मद्रास और बम्बई के प्रेसीडेंसी बैंकों को मिलाकर उनका राष्ट्रीयकरण किया गया, राष्ट्रीकरण हो जाने पर उसका क्या नाम दिया गया?
  • हिन्दुस्तान बैंक
  • इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • सिंडीकेट बैंक
निम्न में से कौन सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होते?
  • विवर्तन
  • परावर्तन
  • ध्रुवण
  • अपवर्तन
हवाई जहाज के ब्लैक बॉक्स का रंग क्या होता है?
  • काला
  • लाल
  • बैंगनी
  • नारंगी
असंगत शब्द कौन सा है -
  • शतायु
  • चिरायु
  • अल्पायु
  • दीर्घायु
दुर्योधन ने पाण्डवों जलाकर मार डालने के लिए लाक्षागृह का निर्माण करवाया था -
  • इन्द्रप्रस्थ में
  • वारणावत में
  • कुरुक्षेत्र में
  • हस्तिनापुर में

No comments:

Post a Comment