Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 99

निम्न में से कौन सा प्राचीन भारत में शैव सम्प्रदाय था?
  • आजीवक
  • मत्तमयूर
  • मयमत
  • ईशानशिवगुरुदेवपद्धति
यदि भारत के प्रधानमंत्री संसद के उच्च सदन के सदस्य हैं तो -
  • वे अविश्वास प्रस्तव की स्थिति में अपने पक्ष में वोट नहीं दे सकेंगे
  • वे निम्न सदन में बजट पर नहीं बोल सकेंगे
  • वे केवल उच्च सदन में ही वक्तव्य दे सकते हैं
  • उन्हें प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के बाद छः माह के अंदर निम्न सदन का सदस्य बनना पड़ेगा
भारत के निम्न क्षेत्रों में से कौन सा क्षेत्र कपास का अधिकतम मात्रा में उत्पादन करता है?
  • उत्तर-पश्चिमी भारत और गंगा क्षेत्रीय पश्चिमी बंगाल
  • उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी भारत
  • पश्चिमी और दक्षिणी भारत
  • उत्तरी भारत का मैदान
निम्न में से कौन सा तत्व लोहे के साथ मिश्रित होने पर इस्पात बनता है जो उच्च ताप का प्रतिरोध कर सकता है और जिसमें उच्च कठोरता तथा अपघर्षण (Abrasion) प्रतिरोधकता (Resistance) होती है?
  • एल्यूमीनियम
  • क्रोमियम
  • निकेल
  • टंगस्टन
निम्न में से कौन दादाभाई नौरोजी के उत्सारण सिद्धान्त (Drain Theory) में विश्वास नहीं करता था?
  • बालगंगाधर तिलक
  • आर.सी. दत्त
  • एम.जी. रानाडे
  • सर सैयद अहमद खान
बी.आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था -
  • बम्बई प्रेसीडेंसी से
  • पश्चिम बंगाल से
  • पंजाब से
  • तत्कालीन मध्य भारत से
प्राचीन भारत के निम्न ग्रंथों में से किसमें पति के द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई थी?
  • मानवधर्मशास्त्र
  • शुक्र नीतिसार
  • अर्थशास्त्र
  • कामसूत्र
'द अनार्किकल एण्ड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट 1919' को सामान्य बोलचाल में कहा जाता था -
  • रोलेट एक्ट
  • इलबर्ट बिल
  • पिट्स इण्डिया एक्ट
  • इण्डियन आर्म्स एक्ट
7995 ÷ 123 ÷ 5 = ?
  • 13
  • 65
  • 70
  • 325
संवैधानिक दृष्टि से हिन्दी भारत की -
  • मातृभाषा है
  • जनभाषा है
  • संस्कृतिभाषा है
  • राजभाषा है

No comments:

Post a Comment