Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 104

निम्न में से कौन से तत्व सभी प्रोटीनों में विद्यमान होते हैं?
1. कार्बन
2. हाइड्रोजन
3.ऑक्सीजन
4. नाइट्रोजन
  • 2 और 4
  • 1, 2 और 4
  • 1, 3 और 4
  • 1, 2, 3 और 4
निम्न में से कौन सा मिश्रित उर्वरक है?
  • यूरिया
  • कैम
  • अमोनियम सल्फेट
  • एन.पी.के.
मधुमक्खियों की भाषा की पहचान करने के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था -
  • एच.जी. खुराना को
  • के.वी. फ्रिश्क को
  • जूलियन हक्सली को
  • डोरोथी होजकिन्स को
बुलेट प्रूफ पदार्थ बनाने के लिए निम्न में से कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है -
  • पॉलिविनाइल क्लोराइट
  • पॉलिऐमाइड
  • पॉलिएथिलीन
  • पॉलिकार्बोनेट्स
निम्न में से कौन कौन मिलकर विश्व बैंक का गठन करते हैं -

1. अन्तर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक
2. अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
3. अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
4. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा निधि
  • 1, 2 और 3
  • 1 और 2
  • 3 और 4
  • 1, 2, 3 और 4
निम्न हार्मोनों में से किसमें आयोडीन है?
  • थायरोक्सिन
  • टेस्टोरेस्टरॉन
  • इन्सुलिन
  • ऐड्रिनलीन
राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समनुदेशित करता है?
  • वित्त आयोग
  • राष्ट्रीय विकास परिषद्
  • अन्तर्राज्यीय परिषद्
  • भारत का संविधान
चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्रायः -
  • अष्टभुज है
  • षटभुज है
  • चतुर्भुज है
  • द्विभुज है
किस संख्या का 30% के बराबर 12.6 है?
  • 38
  • 40
  • 42
  • 45
प्रेमचंद की निम्न कहानियों में से किस कहानी में भारतीय शिक्षा पद्धति की खिल्ली उड़ाई गई है?
  • नमक का दारोगा
  • बड़े घर की बेटी
  • बड़े भाई साहब
  • ईदगाह

No comments:

Post a Comment