Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 201

आरम्भिक वैदिक साहित्य में सर्वाधिक वर्णित नदी कौन सी है?
  • शुतुद्रि
  • सिन्धु
  • सरस्वती
  • गंगा
निम्न में से कौन सा आरम्भिक जैन साहित्य का भाग नहीं है?
  • थेरीगाथा
  • सूत्रकृतांग
  • आचारांगसूत्र
  • वृहत्कल्पसूत्र
किसी स्थानविशेष को छः सड़कें जाती हैं, उन्हें x, y, z अक्षरों तथा 1, 2, 3 अंकों से निर्दिष्ट कर सकते हैं। जब आँधी तूफान आते हैं तो y अवरुद्ध हो जाती है। जब बाढ़ आती है तो x, 1 और 2 प्रभावित हो जाती हैं। सड़क 1 के अवरुद्ध होने पर सड़क z भी अवरुद्ध हो जाती है। यदि किसी समय बाढ़ आई हो और आँधी तूफान भी आया हो तो कौन सी सड़क/सड़कें काम में आ सकेगी/सकेंगीं?
  • z और 2
  • केवल z
  • केवल 3
  • केवल y
रेडियो तरंगों के विक्षेपण के लिए वायुमण्डल का कौन सा स्तर उत्तरदायी है?
  • क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर)
  • समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर)
  • मध्यमण्डल (मेसोस्फियर)
  • आयनमण्डल (आयनोस्फियर)
प्राचीन भारतीय समाज के प्रसंग में, निम्न शब्दों में से कौन सा शब्द शेष तीन के वर्ग का नहीं है?
  • कुल
  • वंश
  • कोश
  • गोत्र
भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्न में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था -
  • स्वराज पार्टी ने 1934 में
  • स्वराज पार्टी ने 1936 में
  • स्वराज पार्टी ने 1942 में
  • स्वराज पार्टी ने 1946 में
नस्तालीक है -
  • एक प्रकार की फारसी लिपि जो मध्यकालीन भारत में प्रयुक्त की जाती थी
  • एक राग जिसकी रचना तानसेन ने की थी
  • मुगल शासकों द्वारा उद्ग्रहीत एक उपकर
  • उलेमाओं के लिए एक आचार संहिता
भारतीय उपमहाद्वीप पर ग्रीष्म ऋतु में उच्च ताप और निम्न दाब, हिन्द महासागर से वायु का कर्षण (draws) करते हैं जिसके कारण प्रवाहित होती है -
  • दक्षिण-पूर्वी मानसून
  • दक्षिण-पश्चिमी मानसून
  • व्यापारी हवाएँ
  • पश्चिमी हवाएँ
पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है -
  • वायु से जल में
  • जल से काँच में
  • हीरे से काँच में
  • वायु से काँच में
निम्न में से कौन गुप्तकाल में अपनी आयुर्विज्ञान विषयक रचना के लिए जाने जाते थे?
  • सौमिल्ल
  • शौनक
  • शूद्रक
  • सुश्रुत

No comments:

Post a Comment