Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 210

इतिहासकारों के अनुसार दिल्ली सल्तनत स्थापना हुई थी -
  • 1194 में
  • 1206 में
  • 1208 में
  • 1210 में
निम्न नदियों में से कौन-सी नदी दक्षिण से उत्तर की ओर प्रवाहित होने वाली नदी है?
  • गोदावरी
  • कावेरी
  • कृष्णा
  • बेतवा
निम्न में से किसे लोक सभा में 'एंग्लो-इण्डियन' समुदाय से दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार प्राप्त है?
  • प्रधानमंत्री
  • राष्ट्रपति
  • उपराष्ट्रपति
  • अल्पसंख्यक आयोग
दारा शिकोह ने अपनी किस प्रसिद्ध रचना में प्रमाणित किया था कि इस्लामी सूफी विचारधाराएँ हिन्दू विचारधाराओं के समान है?
  • मजमूल बहरैम
  • मुंकिजमिन
  • हस्नतुल-आरिफ़ीन
  • सकिनतुन-आलिया
पानी से भरे बर्तन में डूबी छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है -
  • परावर्तन के कारण
  • प्रकीर्णन के कारण
  • अपवर्तन के कारण
  • उत्प्लावन के कारण
भारत के किस राज्य में पोलो खेल का प्रचलन हुआ?
  • मिजोरम
  • मणिपुर
  • हिमाचल प्रदेश
  • असम
किस मिट्टी में जल धारण की सर्वाधिक क्षमता पाई जाती है?
  • काली मिट्टी
  • दोमट मिट्टी
  • लैटराइट मिट्टी
  • रेतीली मिट्टी
साधारण ब्याज पर एक मूल धन 3 वर्ष में रु.690 हो जाती है जबकि 4 वर्ष में वही धन रु.720  हो जाती है, मूलधन राशि कितनी है?
  • रु.400
  • रु.525
  • रु.600
  • रु.750
निम्न में से अशुद्ध वर्तनी कौन सी है?
  • स्वयंभू
  • स्म्रति
  • स्वच्छंद
  • स्वाति
अज्ञातवास के दिनों में अर्जुन ने अपना नाम रखा था -
  • वल्लभ
  • कंक
  • कीचक
  • बृहन्नला

No comments:

Post a Comment