Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 212

अंग्रेज़ सारजेंट हारसन को गोली मारने के बाद लेफ़्टीनेंट वाग की भी हत्या कर दी थी -
  • सूर्य सेन ने
  • अशफ़ाक़उल्ला ख़ां ने
  • मंगल पाण्डे ने
  • लियाक़त अली ख़ां ने
किसका कथन है कि 'मंत्री ही राजा का ऐसा सहायक होता है, जो विपत्ति के समय उसकी रक्षा और प्रमाद के समय उसको सावधान करता है।'
  • अरस्तू
  • हरिश्चंद्र
  • रूसो
  • कौटिल्य
जिस क्षेत्र में स्थलमण्डलीय प्लेटें एक-दूसरे की विपरीत दिशा में साथ-साथ खिसकती हैं उसे कहा जाता है -
  • विभंग क्षेत्र
  • अपसरण क्षेत्र
  • अभिसरण क्षेत्र
  • सीमांत क्षेत्र
जूट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
  • बिहार में
  • पश्चिम बंगाल में
  • असम में
  • मेघालय में
विश्वविख्यात 'नालंदा विश्वविद्यालय' स्थित था -
  • झारखंड में
  • उड़ीसा में
  • बिहार में
  • पश्चिम बंगाल में
निम्न में से किसे 'ब्लैक पैगोडा' के नाम से जाना जाता है?
  • मार्तण्ड का सूर्य मन्दिर
  • कोणार्क का सूर्य मन्दिर
  • मोढेरा का सूर्य मन्दिर
  • होयसलेश्वर का मन्दिर
प्रवीण तथा प्रकाश की आयु का अनुपात 5:3 है। यदि उन दोनों की आयु का योग 32 वर्ष हो तो उनके आयु में कितने का अंतर है?
  • 8 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • 16 वर्ष
  • 20 वर्ष
बेसबाल के प्रत्येक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?
  • 5
  • 6
  • 7
  • 9
'कायिक' का विलोम है -
  • मानसिक
  • बौद्धिक
  • हार्दिक
  • दैहिक
श्री कृष्ण की प्रमुख पटरानी कौन थीं?
  • रुक्मणी
  • सत्यभामा
  • कालिंदी
  • जाम्बवंती