Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 199

अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है -
  • यह एक काल्पनिक रेखा है
  • बेरिंग सागर में यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है
  • 75 अंश उत्तरी अक्षांश पर यह रेखा पश्चिम की ओर मोड़ी गई है*
  • न्यू जीलैंड और फिजी द्वीप समूह को एक साथ रखने के लिए दक्षिणी प्रशान्त महासागर में यह रेखा पूर्व की ओर मोड़ी गई है
'मॉडवेट' (MODVAT) सम्बन्धित है -
  • व्यापार कर से
  • आयकर से
  • सम्पत्ति कर से
  • केन्द्री आबकारी कर से
सीफ टिब्बा (sief dune) का निर्माण किस से होता है?
  • हिमनद से
  • समुद्री लहर से
  • पवन से
  • नदी से
राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?
  • राष्ट्रपति
  • राज्यपाल
  • अध्यक्ष, संघ लोक सेवा आयोग
  • अध्यक्ष, राज्य लोक सेवा आयोग
खनिज तेल उत्पादक क्षेत्र कलोल किस राज्य में स्थित है?
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • असम
  • राजस्थान
वायु में आपेक्षिक आर्द्रता मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
  • हाइग्रोग्राफ
  • हाइड्रोग्राफ
  • बैरोग्राफ
  • पैन्टोग्राफ
पाँच सदस्यों के परिवार की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 8 वर्ष है तो परिवार के अन्य सदस्यों की सबसे छोटे सदस्य के जन्म के समय पर औसत आयु क्या थी?
  • 13 वर्ष
  • 14 वर्ष
  • 15 वर्ष
  • 16 वर्ष
किरातर्जुनीय के रचयिता कौन हैं?
  • भास
  • भारवि
  • बाणभट्ट
  • कल्हण
'पत्थर की लकीर होना' का तात्पर्य है -
  • कठोर होना
  • कठिन होना
  • नरम होना
  • अमिट होना
रावण द्वारा सीता के हरण के समय सीता को बचाने के लिए रावण से युद्ध किया था -
  • हनुमान ने
  • सुग्रीव ने
  • जटायु ने
  • सम्पाती ने

No comments:

Post a Comment