Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 216

किस ब्रह्मवादिनी ने कुछ वेद मंत्रों की रचना की थी?
  • गार्गी
  • लीलावती
  • लोपामुद्रा
  • सावित्री
भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के आरम्भ के विषय में निम्न में से कौन सा सही है -
  • सरकार द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना
  • निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और केन्द्र में गृह मंत्रालय द्वारा तथा राज्यों में गृह विभागों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना
  • निर्वाचन आयोग निर्वाचन की सिफारिश और केन्द्र में राष्ट्रपति तथा राज्यों में राज्यपालों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी किया जाना
  • निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की सिफारिश और उसकी अधिसूचना जारी किया जाना
प्रथम बार 'हिन्दू' शब्द का प्रयोग किया गया था -
  • रोमवासियों द्वारा
  • अरबों द्वारा
  • यूनानियों द्वारा
  • चीनियों द्वारा
उल्का (Meteor) क्या है?
  • तारामण्डल का भाग
  • तीव्र गति से चलता तारा
  • पुच्छहीन धूमकेतु
  • बाह्य अन्तरिक्ष से पृथ्वी के वायुमण्डल में प्रविष्ट हुए द्रव्य का अंश
भारतीय पूँजी बाजार की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए भारत सरकार ने किसे नियामक शक्तियाँ सौंपी है?
  • SEBI को
  • SBI को
  • RBI को
  • ICICI को
100 मीटर 100 गज से कितने मीटर अधिक है?
  • 0.0856 मीटर
  • 0.856 मीटर
  • 8.56 मीटर
  • 0.1000 मीटर
यूरोप के प्रायः हर देश में रहने वाले जिप्सी लोगों का मूल स्थान था -
  • भारत
  • मिस्र
  • फारस
  • रूस
निम्न में से किस महाद्वीप की माध्य ऊँचाई (average elevation) सबसे अधिक है -
  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिणी अमेरिका
  • अंटार्टिका
  • एशिया
'सुवरन को खोजत फिरत कवि ब्यभिचारी चोर' में कौन सा अलंकार है?
  • अनुप्रास
  • यमक
  • श्लेष
  • अतिशयोक्ति
कृष्ण के बड़े भाई बलराम की पत्नी का नाम क्या था?
  • रोहिणी
  • रेवती
  • कृतिका
  • चित्रा

No comments:

Post a Comment