Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 196

ओरिमिया झील है -
  • विश्व की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी झील
  • विश्व की तीसरी सबसे बड़ी खारे पानी झील
  • विश्व की चौथी सबसे बड़ी खारे पानी झील
  • विश्व की पाँचवी सबसे बड़ी खारे पानी झील
एक्यूट लिंफोसिटिक ल्यूकोमिया (acute lymphocytic leukemia) है -
  • ज्वर का एक प्रकार
  • खांसी का एक प्रकार
  • लकवा का एक प्रकार
  • कैंसर का एक प्रकार
स्फिग्मोमैनोमीटर है -
  • वायुदाब मापने का यंत्र
  • रक्तदाब मापने का यंत्र
  • भूकंप तीव्रता मापने का यंत्र
  • ध्वनि वेग मापने का यंत्र
सुप्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और एसाम उल हक कुरैशी को किस नाम से जाना जाता है?
  • इंडो- बंगला एक्सप्रेस
  • इंडो-पाक एक्सप्रेस
  • इंडो-चाइना एक्सप्रेस
  • इंडो-जापान एक्सप्रेस
यदि तापमान घट जाए तो वायु में ध्वनि के वेग -
  • घट जाएगा
  • बढ़ जाएगा
  • अपरिवर्तित रहेगा
  • कहा नहीं जा सकता
ज्वालामुखी उद्गार से बनी लोनार झील है -
  • राजस्थान में
  • गुजरात में
  • महाराष्ट्र में
  • ओड़िसा में
'गीता रहस्य' के लेखक हैं -
  • लोकमान्य तिलक
  • लाला लाजपत राय
  • विपिनचन्द्र पाल
  • वासुदेव बलवन्त फड़के
वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 3 जोड़ने से योगफल 36, 45 और 50 से पूर्णतः विभाजित हो जाए -
  • 1803
  • 1797
  • 903
  • 897
'चुल्लू भर पानी में डूब मरना' मुहावरे का अर्थ है -
  • अत्यन्त निराश होना
  • अत्यन्त दुखी होना
  • अत्यन्त लज्जित होना
  • अत्यन्त खुश होना
महाभारत युद्ध में कृष्ण की सेना -
  • पाण्डवों की ओर से लड़ी
  • कौरवों की ओर से लड़ी
  • आधी पाण्डवों की ओर से और आधी कौरवों की ओर से लड़ी लड़ी
  • तटस्थ रही

No comments:

Post a Comment