Pages

Most Important GK Questions For Competitive Exams - 197

किस समिति की सिफारिश के आधार पर 'राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक' की स्थापना की गई?
  • शिवरामन समिति
  • नरसिंहम समिति
  • लोक लेखा समिति
  • फेरवानी समिति
न्युक्लियर वीपन्स बनाने में यूरेनियम तथा प्लुटोनियम में से किसका प्रयोग किया जाता है?
  • यूरेनियम का
  • प्लुटोनियम का
  • यूरेनियम तथा प्लुटोनियम दोनों का
  • यूरेनियम तथा प्लुटोनियम में से किसी का भी नहीं
दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक पत्तन है -
  • कोलकाता
  • करांची
  • मुम्बई
  • कोलंबो
अंग्रेजों के साथ युद्ध करते हुए टीपू सुल्तान की मृत्यु हुई -
  • सन् 1769 में
  • सन् 1793 में
  • सन् 1799 में
  • सन् 1857 में
किस शासक ने श्रीनगर की स्थापना की थी?
  • युधष्ठिर
  • स्कन्दगुप्त
  • बिन्दुसार
  • अशोक
मिट्टी में किन दो तत्वों की कमी हो जाने के कारण उर्वरकों का प्रयोग करना पड़ता है?
  • पोटैशियम और फास्फोरस
  • नाइट्रोजन और लोहा
  • फास्फोरस और नाइट्रोजन
  • एल्युमीनियम और लोहा
भारत का सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम है -
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
  • इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम
  • श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम
  • मेजर ध्यानचंद स्टेडियम
किसी व्यक्ति को एक पुस्तिका के 2 पृष्ठ पढ़ने में 25 मिनट का समय लगता है, तो उसे 16 पृष्ठ की उस पुस्तिका को पूरा पढ़ने में कितना समय लगेगा?
  • 1 घण्टा 40 मिनट
  • 2 घण्टा 30 मिनट
  • 3 घण्टा 20 मिनट
  • 4 घण्टा 10 मिनट
निम्न में से 'छायावाद' के प्रवर्तक कौन थे?
  • श्यामसुन्दर दास
  • जयशंकर प्रसाद
  • सुमित्रानन्दन पंत
  • मैथिलीशरण गुप्त
रामायण के अनुसार उस अभिशप्त नारी, जो कि शाप के कारण शिला बन गई थीं तथा श्री राम के अनुग्रह से शापमुक्त होकर पुनः नारी बनीं, का नाम क्या था?
  • मन्थरा
  • शबरी
  • अहल्या
  • कुब्जा

No comments:

Post a Comment