निम्न में से किसके शासनकाल में मुगल चित्रकला अपनी पराकाष्ठा पर पहुँची?
- हुमायूं
- अकबर
- जहांगीर
- शाहजहां
निम्न में से किस मूर्तिकला में सदैव हरित स्तरित चट्टान (शिस्ट) का प्रयोग माध्यम के रूप में होता था?
- मौर्य मूर्तिकला
- गांधार मूर्तिकला
- मथुरा मूर्तिकला
- भरहुत मूर्तिकला
जल स्रोतों में जल के भौतिक रासायनिक लक्षणों में परिवर्तन होने का कारण है -
- जलीय वृहत्पादप (Macrophytes)
- जलीय कवक (Aquatic fungi)
- बहिःस्त्रावी (Effluents)
- वाष्पन वाष्पोत्सर्जन (Evapotranspiration)
निम्न में से किस परिस्थिति-समुच्चय में गेहूँ की अच्छी खेती होती है -
- मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
- उच्च ताप और भारी वर्षा
- उच्च ताप और मध्यम वर्षा
- निम्न ताप और निम्न वर्षा
बरक घाटी की महत्वपूर्ण फसल है -
- कपास
- चाय
- पटसन
- गन्ना
किसी को राष्ट्रगीत गाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, क्योंकि -
1. इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य के अधिकार का उल्लंघन होगा
2. इससे अन्तःकरण की और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतन्त्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
3. राष्ट्रगीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं है
उपरोक्त वक्तव्यों में से -
1. इससे वाक् स्वातंत्र्य और अभिव्यक्ति स्वातंत्र्य के अधिकार का उल्लंघन होगा
2. इससे अन्तःकरण की और धर्म के अबाध रूप से आचरण और प्रचार करने की स्वतन्त्रता के अधिकार का उल्लंघन होगा
3. राष्ट्रगीत गाने के लिए किसी को बाध्य करने वाला कोई विधिक उपबंध नहीं है
उपरोक्त वक्तव्यों में से -
- 1 और 2 सही हैं
- 2 और 3 सही हैं
- तीनों वक्तव्य सही हैं
- कोई भी वक्तव्य सही नहीं हैं
घरों के इलेक्ट्रिक फिटिंग्स में विद्युत तार -
- श्रेणी (series) में जुड़े होते हैं
- समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं
- श्रेणी (series) तथा समान्तर (parallel) के संयोग होते हैं
- कमरों के भीतर श्रेणी (series) मे और अन्य स्थानों में समान्तर (parallel) में जुड़े होते हैं
निम्न वक्तव्यों में से कौन सा सही है -
- भारत का प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों के सदस्यों में से अपने मन्त्रियों का चयन करने के लिए स्वतन्त्र है
- इस विषय में भारत का प्रधानमंत्री भारत के राष्ट्रपति के साथ उचित परामर्श करके अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों का चयन कर सकता है
- अपने मन्त्रिमण्डल में मंत्री के रूप में काम करने के लिए व्यक्तियों का चयन करने में पूर्णतः स्वविवेक का प्रयोग करता है
- अपने मन्त्रिमण्डल के सहयोगियों का चयन करने में सीमित शक्तियाँ रखता है, क्योंकि स्वविवेक प्रयोग की शक्तियाँ भारत के राष्ट्रपति में निहित है
छायावाद के प्रवर्तक थे -
- श्यामसुन्दर दास
- जयशंकर प्रसाद
- सुमित्रानन्दन पंत
- हजारी प्रसाद द्विवेदी
यद्यपि पाँचों पाण्डवों के साथ विवाह होने के कारण द्रौपदी युधिष्ठिर की पत्नी थीं, युधिष्ठिर की एक अन्य पत्नी भी थीं, यधिष्ठिर की अन्य पत्नी का नाम क्या था?
- विजया
- बलन्धरा
- देविका
- उलूपी
No comments:
Post a Comment