Pages

GK Questions For Competitive Exams - 469

सर्वोच्च न्यायालय, निर्वाचन आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, नियंत्रक महालेखा परीक्षक का कार्यालय जैसी संस्थाओं में एक लक्षण समान है; वह क्या है?
  • वे परामर्शदात्री संस्थाएँ हैं
  • वे संविधानेतर संस्थाएँ हैं
  • वे विधान मण्डलों द्वारा नियन्त्रित हैं
  • वे संवैधानिक संस्थाएँ हैँ
नाबार्ड (NABARD) क्या है?
  • वाणिज्यिक बैंक
  • वित्तीय संस्था
  • कृषि सहायक विशिष्ट बैंक
  • गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था
सूर्यमुखी, नारियल और मूंगफली में क्या समानता है?
  • इनके फल खाने योग्य हैं
  • ये रेशे के प्रमुख स्रोत हैं
  • इनके बीज खाने योग्य होते हैं
  • ये खाद्य तेल प्रदान करते हैं
एक घड़ी प्रातः के 8 बजे का समय दर्शा रही है। घड़ी में अपराह्न के 2 बजे तक घंटे की सुई कितने अंश घूमेगी?
  • 1440
  • 1500
  • 1680
  • 1800
ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है -
  • ईईजी द्वारा
  • ईईसी द्वारा
  • ईएमजी द्वारा
  • ईकेजी द्वारा
ऑक्टोपस है एक -
  • संधिपाद
  • मृदुकवची
  • शूलचर्मी
  • हेमीकॉर्डा
भारत का सबसे बड़ा संग्रहालय कहाँ स्थित है?
  • दिल्ली में
  • मुम्बई में
  • कोलकाता में
  • चेन्नई में
भारतीय उपमहाद्वीप में बोली जाने वाली भाषाओं की सर्वाधिक संख्या के आधार पर हिन्दी के बाद किसका नम्बर आता है?
  • उर्दू
  • बंगाला
  • तेलुगू
  • तमिल
भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक सम्भावनाएँ कहाँ पर हैं?
  • कोचीन
  • भावनगर
  • चेन्नई
  • विशाखापटनम
सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
  • एस्ट्रोमीटर
  • क्रेस्कोग्राफ
  • एक्टियोमीटर
  • बैरोमीटर